रांची : झारखंड (Jharkhand) में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत कुल 5 लाख 40 हजार 360 नये मतदाता बने हैं. इसमें 96.28 प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए. नौ नवंबर से आठ दिसंबर तक मतदाताओं को जोड़ने के लिए चले विशेष अभियान में राज्य में मतदाताओं की संख्या में 2.7 फीसदी की वृद्धि हुई. अब राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 45 लाख 29 हजार 841 हो गयी है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आंकड़े को किया प्रदर्शित
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने गुरुवार को धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन में पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 39 लाख 89 हजार 481 थी. जनवरी के अंत तक इन नये मतदाताओं को नया वोटर कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Jharkhand : स्पेशल ड्राइव में युवाओं पर था फोकस
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्पेशल ड्राइव में 18-19 आयु वर्ग के युवाओं को फोकस किया गया था. पुनरीक्षण के पहले 18-19 आयु वर्ग के कुल 1,69,018 मतदाता थे जबकि अंतिम प्रारुप प्रकाशन में 18-19 आयु वर्ग के 4,33,774 मतदाता हो गये हैं। इस प्रकार इस आयु वर्ग के मतदाताओं में 156 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 2,64,756 नये युवा मतदाता बने हैं.
मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 946
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कुल नये मतदाताओं की बात करें, तो पुरुष मतदाताओं की संख्या में कुल वृद्धि 2,37,872 है, जो लगभग 1.92 प्रतिशत है. महिला मतदाताओं की संख्या में कुल वृद्धि 3,02,406 है, जो लगभग 2.60 प्रतिशत है. पुनरीक्षण में मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 946 हो गया है.
Jharkhand : 18 आयु वर्ग के नागरिकों का अनुपात 63.06
राज्य में प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन के आलोक में 18 आयु वर्ग के नागरिकों का अनुपात 63.06 है. ईपी अनुपात मतदाता जनसंख्या अनुपात के बारे में दर्शाता है, जो कि 18 की जनसंख्या पर आधारित है. जनवरी 2023 तक अनुमानित जनसंख्या के आधार पर आदर्श ईपी अनुपात 63.06 है. जबकि पुनरीक्षण के बाद राज्य का ईपी अनुपात 59.15 हो गया है.
तदाता सूची में कुल 9,66,314 फोटो एक जैसे मिले
रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से राज्य की मतदाता सूची में कुल 9,66,314 फोटो एक जैसे मिले हैं. साथ ही वर्तमान में कुल 19,397 डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्री विद्यमान हैं, जिसे सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए इसकी जांच एवं सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Jharkhand : इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण का हो रहा कार्य
उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. वर्तमान में राज्य में भावी मतदाताओं के लिये 2,474 तथा युवा मतदाताओं के लिये 412 इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है. साथ ही 28,248 चुनाव पाठशाला एवं 966 वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में मतदाताओं को और अधिक सुरक्षा मानकों से युक्त नये डिजाइन (लैंडस्केप) का फोटो मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा.