Jharkhand Medical Bill

झारखंड  : 491 पुलिसकर्मियों के मेडिकल बिल को मंजूरी, 1.39 करोड़ रुपये की स्वीकृति

झारखण्ड राँची

रांची : झारखंड में तैनात 491 पुलिसकर्मियों के मेडिकल बिल को मंजूरी देते हुए एक करोड़ 39 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. डीजीपी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसके बाद पुलिस सहायता एवं कल्याण कोष से उन पुलिसकर्मियों व उनके निकट परिजनों को चिकित्सा के लिए अलग-अलग राशि स्वीकृत की गयी है.

झारखंड पुलिस सहायता कल्याण कोष से बड़ी सहायता की उम्मीद

झारखंड पुलिस सहायता कल्याण कोष से शारीरिक रूप से बीमार पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को बड़ी सहायता राशि मिलने की उम्मीद है. किडनी ट्रांसप्लांट, कैसर जैसे गंभीर बीमारी के लिये झारखंड पुलिस सहायता एवं कल्याण कोष से उन पुलिसकर्मियों के लिए राहत राशि मंजूर की गयी है, जिन्होंने इलाज के वास्ते पुलिस मुख्यालय में आवेदन दिया था. यह राशि पांच हजार रुपये से लेकर 1.20 लाख तक निर्धारित की गयी है.

544 पुलिसकर्मियों ने आवेदन दिया था, 34 आवेदन पेंडिंग

उल्लेखनीय है कि झारखंड के 544 पुलिसकर्मियों ने आवेदन दिया था, जिसमें 34 आवेदन पेंडिंग हैं जबकि 19 आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है. अन्य 491 के आवेदनों की मंजूरी के बाद इलाज के लिए एक करोड़ 39 लाख की रकम आवंटित की गयी है.

कई पुलिसकर्मियों ने पत्नी के इलाज के लिए मदद मांगी थी

झारखंड के कई पुलिसकर्मियों ने अपनी पत्नी के प्रसव के दौरान सीजर ऑपरेशन, गर्भ संबंधी कई समस्याओं की चिकित्सा के लिए विभाग से आर्थिक मदद मांगी थी. वहीं, कई पुलिसकर्मियों ने अपने माता, पिता व संतानों के इलाज के लिए अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दे कल्याण कोष से सहायता का आवेदन दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *