Godda Aag

गोड्डा : आग लगने से नौ घर जलकर राख,  थाना प्रभारी अकेले ही आग बुझाने दौड़े

गोड्डा झारखण्ड

गोड्डा : महागामा थाना क्षेत्र स्थित हरिनचारा में रविवार अहले सुबह आग लग गयी. आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी आग के नजदीक नहीं जा पा रहा था. सुबह का वक्त था और लोग बहुत कम थे.

थाना प्रभारी अकेले ही बिना देर किये आग बुझाने में जुट गये

जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक आग विकराल रूप ले लेता. इस वजह से महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह बिना देर किये अकेले ही आग बुझाने में जुट गये, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.

गोड्डा के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की मौत

गोड्डा जिले के धनकुंडा ललमटिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार देर रात 02:00 विद्यालय के नौवीं के एक छात्र की मौत हो गयी. विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार के अनुसार बीती रात नव वर्ष के अवसर पर एमपी हॉल में सभी बच्चे टीवी देख रहे थे.

अमन कुमार की तबीयत खराब हो गयी थी

इसी बीच हॉस्टल में 9वीं के छात्र अमन कुमार की तबीयत खराब हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर उसे रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. महगामा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *