अंतर आवासीय एवं डे बोर्डिंग खेल प्रतियोगिता : दूसरे दिन वॉलीबॉल व तीरंदाजी प्रतियोगिता

खेल राँची

रांची : अंतर आवासीय एवं डे बोर्डिंग खेल प्रतियोगिता 2023 के आज दूसरे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के मैच  जैप 10 के मैदान में खेला गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, अंतर्राष्ट्रीय महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी रंजनी सिंह सेन उपस्थित थे. इन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

शूटिंग रेंज- 3 में कंपाउंड एवं रिकव की प्रतियोगिता

जबकि तीरंदाजी की स्पर्धा शूटिंग रेंज- 3 में कंपाउंड एवं रिकव की प्रतियोगिता आज संपन्न करायी गयी. जिसके मुख्य अतिथि निदेशक खाद्य आपूर्ति दिलीप तिर्की, रीना कुमारी पूर्व ओलंपियन आर्चरी, भगवती चानो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर्चरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर विशेष रूप से रांची तीरंदाजी संघ के सचिव चंचल भट्टाचार्य, झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे के अलावे विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

प्रतियोगिता का समापन 25 जनवरी को

अंतर राज्य आवासीय डे बोर्डिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21  से लेकर 25 जनवरी तक खेलगांव स्थित मेघा स्पोर्ट्स कंपलेक्स एवं एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बरियातू में खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कुल 2616 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जबकि तकनीकी पदाधिकारियों की संख्या करीब 200 है. प्रतियोगिता का समापन 25 जनवरी को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *