राज सत्ता और प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रहा इंडी गठबंधन : आदित्य साहू

यूटिलिटी

रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने मीडिया सेंटर में रविवार को प्रेस मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है. झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार अपने स्वार्थ के लिए कानून को ठेंगा दिखाकर हर काम कर रही है. श्री साहू ने कहा कि इंडी गठबंधन राज सत्ता एवं प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है. सरकार की मंशा और नियत साफ़ नहीं है. इंडी गठबंधन की सरकार ने चुनाव में हेरा फेरी के लिए बड़े पैमाने पर पैसे जमा कर रखे हैं. अलग से हेलीपैड बनाकर इसी से पैसा ले जाया और लाया जा रहा है. चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध आर्थिक हेरा फेरी की आशंका है.

चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध आर्थिक हेराफेरी की आशंका

उन्होंने कहा कि खेलगांव राज्य सरकार की संपत्ति है. चुनाव कार्य के लिए इसका कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है, यह स्पष्ट करना चाहिए. किस आधार पर यहां से हेलीकॉप्टर के टेक ऑफ और लैंड करने की अनुमति मिली, इसकी जानकारी देनी चाहिए. झामुमो को यह बताना चाहिए तो उसने कब एयरपोर्ट अथॉरिटी को हेलीकॉप्टर लैंड करने और टेक ऑफ करने के लिए जगह मांगी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जगह देने से इनकार कर दिया.

श्री साहू ने कहा कि चुनाव में हर पार्टी समय प्रबंधन को लेकर हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करती है

श्री साहू ने कहा कि चुनाव में हर पार्टी समय प्रबंधन को लेकर हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करती है. हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट से टेक ऑफ करता है और लैंड भी होता है. आज तक अलग हेलीपैड कभी नहीं बनाया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कानून को दरकिनार कर रांची के खेलगांव में अलग से हेलीपैड बना लिया है. वहीं से पार्टी के पदधारी हेलीकॉप्टर से टेक ऑफ करते हैं और लैंड करते हैं.

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर से टेक ऑफ करने के दौरान सुरक्षा से गुजरना होता है. पूरी तरह चेकिंग की जाती है, लेकिन जेएमएम ने अलग से जो हेलीपैड बनाया है, उसमें अपने चाहते पदाधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है. वे चेकिंग के दौरान सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं. हेलीकॉप्टर से क्या ले जाया जा रहा है, क्या लाया जा रहा है, इसपर संदेह है.

श्री साहू ने कहा कि रांची के डीसी और एसडीओ की मिलीभगत से यह धांधली की जा रही है

श्री साहू ने कहा कि रांची के डीसी और एसडीओ की मिलीभगत से यह धांधली की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से एयरपोर्ट की दूरी मात्र 5 किलोमीटर है. खेल गांव से दूरी 8 से 10 किलोमीटर है. इसके बाद भी खेलगांव में अलग से हेलीपैड बनाना संदेह के घेरे में है.राज्यसभा सांसद ने कहा कि अधिकारियों को यह बात जान लेनी चाहिए कि सरकार आती जाती है. किसी एक पक्ष में काम नहीं करें. गलत काम का अंजाम हमेशा बुरा होता है. भाजपा के विधि प्रकोष्ठ ने इस पर आपत्ति जताई है. चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग से भी शिकायत करेगी.

श्री साहू ने कहा कि एयरपोर्ट में बहुत जगह है. हर पार्टी का हेलीकॉप्टर यहीं से टेक ऑफ और लैंड कर रहा है. कई विशेष विमान भी यहां से लैंड और टेक ऑफ कर रहा है. गलत काम करने के उद्देश्य ही खेल गांव में अलग से हेलीपैड बनाया गया है.इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, मंत्री सरोज कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *