आठवां महान गुरमत समागम के अंतिम दिन सजा भव्य दीवान

यूटिलिटी

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में आयोजित आठवां महान गुरमत समागम के अंतिम दिन आज 28 अप्रैल,रविवार को भव्य विशेष दीवान सजाया गया.दीवान की शुरुआत सुबह 10:30 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा ” गुर का शबद अंतर वसै ता हरि विसर ना जाई………..” शबद गायन से हुई.तत्पश्चात हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा ” कर किरपा तेरे गुण गांवां……….” एवं ” राजन के राजा महाराजन के महाराजा तुम हो…….” शबद गायन किया गया.

गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जीवेंदर सिंह जी ने कथवाचन करते हुए साध संगत को बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने मुगलों के अत्याचार से पीड़ित हिंदुओं की रक्षा के लिए अपने परिवार की बलिदानी दी इसलिए उन्हें सरबंश दानी कहा जाता है.

दीवान में शिरकत करने विशेष तौर से टांडा ,जालंधर से पहुंचे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई नवप्रीत सिंह जी एवं बीवी तरणप्रीत कौर ने ” ऐसा नाम निरंजन होए जे को मन जांड़े मन होए….” एवं ” सा धरती भई हरियावली जिथे मेरा सतगुरु बैठा आए…….” तथा ”  तुझ बिन अवर ना जांड़ा मेरे साहिबा गुण गांवां नित तेरे……” शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा.सत्संग सभा द्वारा भाई नवप्रीत सिंह जी एवं बीवी तरणप्रीत कौर को गुरु घर का सरोपा देकर सम्मानित किया गया.

समागम में हाजिरी भरने पहुंचे भाजपा से रांची लोकसभा के प्रत्याशी श्री संजय सेठ एवं कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को सत्संग सभा द्वारा सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

गुरु घर की सेवा में विशेष योगदान के लिए नरेश पपनेजा, कुणाल चुचरा,जिम्मी अरोड़ा एवं रुद्र गिरधर को सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा द्वारा गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया.

श्री अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति दोपहर 3:30 बजे हुई.मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.सभा द्वारा इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया.गुरूघर के सेवक पवनजीत सिंह द्वारा कार्यक्रम का यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर सीधा प्रसारण किया गया.

सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने धन्यवाद ज्ञापन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी , गुरुनानक सेवक जत्था,गुरुद्वारा भवन कमिटी,गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी,राधा कृष्ण मंदिर कमिटी,स्त्री सत्संग सभा,माता गुजरी जत्था,लंगर कमिटी,जोड़ा सेवा कमिटी,गुरुद्वारा साहिब के  सभी सेवादार,श्री शिव बारात केंद्रीय महा समिति पहाड़ी मंदिर,बहावलपुरी पंजाबी समाज,श्री शिव बारात आयोजन समिति इंद्रपुरी,सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा,विन्नी काठपाल,अपर बाजार उगाही जत्था,कृष्णा नगर कॉलोनी उगाही जत्था,पूर्व पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता,जीतू अरोड़ा,अश्विनी सुखीजा एवं समूह साध संगत का गुरमत समागम में सहयोग के लिए धन्यवाद किया.

मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में तीन महिला समेत कुल 50 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.शिविर के संचालन में गुरुनानक ब्लड बैंक के डॉ त्रिलोचन सिंह,खालिद, अनिल,राजन,प्रभा, तथा जत्था के सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर, पीयूष मिढ़ा,करण अरोड़ा,जयंत मुंजाल,कशिश नागपाल,विनीत खत्री,जीत सिंह,अमन सचदेवा,इनिश काठपाल,संदीप पपनेजा,हर्षित बजाज,रौनित मुंजाल,यश घई की विशेष सक्रियता रही.

गुरमत समागम में लंगर सेवा में अशोक गेरा,सुरेश मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,नानक चंद अरोड़ा,राजकुमार सुखीजा,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा तथा जोड़े की सेवा में बसंत काठपाल,प्रेम मिढ़ा,पुरुषोत्तम सरदाना,गरिमा अरोड़ा,गीता मिढ़ा,उर्वशी अरोड़ा,इंदु पपनेजा की विशेष भागीदारी रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *