Ramkatha

हरमू मैदान में 15 से 21 जनवरी तक श्री राम कथा की होगी ज्ञानवर्षा

राँची

रांची : रांची के हरमू मैदान में आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक सात दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन श्री राम कथा आयोजन समिति, रांची के द्वारा किया जा रहा है. श्री राम कथा आयोजन समिति, राची के मुख्य संयोजक प्रकाश धेलिया ने बताया कि 15 जनवरी को होने वाले श्री राम कथा की पूरी तैयारी बहुत सुंदर तरीके से हरमू मैदान में चल रही है.

राजन जी महाराज व्यासपीठ से श्रोताओं को अमृत पान कराएंगे

प्रकाश धेलिया ने बैठक में बताया कि 15 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रेम मूर्ति पूज्य संत श्री प्रेम भूषण जी महाराज के परम शिष्य श्री राजन जी महाराज श्री राम कथा का व्यासपीठ से अपनी मधुर वाणी में उपस्थित श्रोताओं को अमृत पान कराएंगे. आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया कि कथा वाचक राजन जी महाराज के मुखारविंद से 7 दिनों तक राज्य के सभी धर्म प्रेमियों को श्री राम कथा का रसपान का अमृत पान प्राप्त होगा.

बैठक में उप समिति का गठन कर प्रभारियों का चयन किया गया

मुख्य संयोजक – प्रकाश धेलिया

संयोजक – मनीष साहू

कोषाध्यक्ष – नेमी अग्रवाल

मुख्य यजमान – प्रेमचंद श्रीवास्तव (लाला जी)

मंच संचालन – मुकेश काबरा

मंच ब्यवस्था – प्रमोद सारस्वत

पंडाल प्रभारी – बसंत शर्मा, राहुल अग्रवाल, बीपी यादव, (राजू)

साउंड, लाइट, LED, फोटोग्राफी – आनंद मानिक, प्रशांत श्रीवास्तव, संजय अखोरी

आवास गुरु सेवा – बसंत शर्मा, राज कुमार पोद्दार, आनंद मानिक

भोजन, प्रसाद- श्रवण अग्रवाल, सजन पाडीया, विजय चौधरी

पंडाल व्यवस्था – सोनू भारद्वाज, अमर प्रसाद, अन्नू पोद्दार, नेहा पटवारी,

चिकित्सा – पवन शर्मा, दीपक मारु

पेयजल – गोपाल सोनी

चरण पादुका सेवा – दीपक टाटिया, भरत बगड़िया

विधि प्रशासनिक प्रभारी- राम बांगड़, अमित शर्मा, शशांक भारद्वाज

अतिथि सत्कार:- दीपक सरावगी,बनवारी काबरा

प्रिंटिंग प्रचार प्रसार – जितेंद्र प्रसाद सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, सोनू भारद्वाज

पुष्प श्रृंगार व्यवस्था- दीपक पाठक, विनय कुमार

यातायात – सुनील माथुर, रामचंद्र जायसवाल

सुरक्षा व्यवस्था – राजू यादव, आलोक सिंह

प्रेस मीडिया व प्रवक्ता – प्रमोद सारस्वत

उपरोक्त उप समितियां आयोजन को सफल बनाने में अपना कार्य प्रारंभ कर दी है.

मुख्यमंत्री को भी दिया गया है निमंत्रण

वहीं कथा के मुख्य यजमान प्रेमचंद श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर श्री राम कथा के आयोजन में आने का उनको निमंत्रण देकर आग्रह किया गया है. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि रांची में रहने पर श्री राम कथा के आयोजन में अवश्य आएंगे.

धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया

आयोजन से जुड़े मुकेश काबरा ने बताया कि श्री राम कथा के भव्य आयोजन के लिए शामिल होने के लिए रांची के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है. 15 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक रहेगा.

50 हजार स्क्वायर फीट का वाटरप्रूफ विशाल पंडाल

कथा स्थल पर 50 हजार स्क्वायर फीट का वाटरप्रूफ विशाल पंडाल बनेगा. जिसमे 4000 से भी ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. पंडाल के अंदर लाइट की सुविधा के संग बड़े एलईडी स्क्रीन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. पेयजल व्यवस्था, चरण पादुका व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, प्रतिदिन प्रसाद वितरण व्यवस्था के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी समिति के द्वारा रखा गया है.

सीनियर एसपी  व प्रशासन से भी माँगा गया सहयोग

कथा स्थल में सुरक्षा के लिए सीनियर एसपी व स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी सूचित कर सहयोग मांगा गया है. ट्रैफिक यातायात सुविधा के लिए सहयोग मांगा गया है. मुख्य संयोजक प्रकाश धेलिया, प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत, मुकेश काबरा ने रांची के सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं सहित सभी धर्म प्रेमियों से इस कथा में सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित हरमू मैदान पहुँच कर श्री राम कथा की अमृत वर्षा का  रसपान करने का आग्रह किया है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे लोग

कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष साहू, प्रकाश धेलिया, श्रवण अग्रवाल, प्रेमचंद श्रीवास्तव, बसंत गौतम, मुकेश काबरा, प्रमोद सारस्वत, सज्जन पाड़िया, सुरेश चंद अग्रवाल, नेमीचंद अग्रवाल, आनंद मानिक, सुनील माथुर, रामचंद्र जायसवाल, राजकुमार पोद्दार, दीपक पाठक, विनय पाठक, लड्डू अग्रवाल, कमल सिंघानिया, शशांक भारद्वाज, राम बांगड़, पवन शर्मा, दीपक सरावगी, बनवारी काबरा, दीपक टाटिया, गोपाल सोनी, भरत बगड़िया, अमर प्रसाद, सोनू भारद्वाज, आशुतोष द्विवेदी सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए हैं.

प्रेसवार्ता में ये रहे मौजूद

वहीं प्रेस वार्ता में मुख्य संयोजक प्रकाश धेलिया, मुख्य यजमान प्रेमचंद श्रीवास्तव, आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत, बसंत शर्मा, मुकेश काबरा, श्रवण अग्रवाल, आनंद मानिक, राजू पोद्दार, दीपक सरावगी, दीपक टाटिया, बनवारी काबरा, कविता झा, रिभा चौरसिया, ओम प्रकाश शर्मा, नवनीत, राजू भाई, सहित काफी सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *