रांची : भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ (RSFI ) के द्वारा तीन दिवसीय कोचेज सेमिनार दिल्ली में 12 से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित है. कोचों के लिए इस तरह का सेमिनार RSFI के द्वारा पहली बार आयोजित की गया है.
कौशल विकास प्रक्रिया की पहली चरण
इस सेमिनार में भारत देश के लगभग सभी राज्यों तथा केंद्रसाशित राज्यों से 100 से ज्यादा कोच शामिल हुए हैं. यह सेमिनार कोच के कौशल विकास प्रक्रिया की पहली चरण थी, इस प्रक्रिया के बाद 21 दिनों की विस्तृत ऑनलाइन सेमिनार आयोजित की जाएगी.
तीन राष्ट्रीय स्केटरों ने कोच के रूप भाग लिया
रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड (RSAJ ) के द्वारा तीन राष्ट्रीय स्केटरों ने इस सेमिनार में कोच के रूप भाग लिया जिनका नाम- 1. राजेश कुमार राम 2. सुषमा टोप्पो 3. रवि रंजन है.
झारखंड के तीन राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिला मौका
RSAJ के अध्यक्ष विकास सिंह एवं सचिव श्री सुमित शर्मा के कठिन प्रयासों के द्वारा झारखंड के तीन राष्ट्रीय खिलाड़ियों को कोच के रूप में उपस्थिति दर्ज कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. RSAJ द्वारा भेजे गए तीनों स्केटरों ने RSFI के अध्यक्ष श्री तुलसी राम अग्रवाल, महासचिव श्री नरेश शर्मा एवं स्पीड स्केटिंग कोच प्रशिक्षक श्री पुस्पेंदर कुमार सिंह से मुलाकात की एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
झारखंड की उपस्थिति पर अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
RSFI द्वारा आयोजित इस पहली कोच सेमिनार में झारखंड की उपस्थिति देख RSFI के अध्यक्ष श्री तुलसी राम अग्रवाल ने रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड को झारखंड में अच्छी स्केटिंग कौशल विकास हेतु RSAJ की समस्त परिवार एवं RSAJ के द्वारा सेमिनार में शामिल हुए कोचों को आशीर्वाद व बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.