रांची : होनहार युवा क्रिकेटर गौरव सिंह की याद में रेलवे यूथ स्पोर्ट्स अकैडमी अपने प्रिय खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए सेकंड एडिशन T20 अंडर 16 गौरव सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक एवं एम स्पोर्ट्स के सहयोग से आज स्थानीय साउथ रेलवे कॉलोनी मैदान में आयोजित की.
अतिथियों व खिलाड़ियों ने चहेते खिलाड़ी को दी श्रद्धांजलि
आज के समापन मैच मैं मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रीता मुंडा वार्ड नंबर 46 वार्ड नंबर पार्षद एवं विशिष्ट अतिथि संजय सिंह गौरव के पिता उपस्थित थे. अतिथियों ने स्वर्गवासी गौरव सिंह के तस्वीर में माल्यार्पण किया तथा सभी ने दो मिनट का मौन रखकर अपने होनार एवं चहेते खिलाड़ी श्रद्धांजलि दी.
मुख्य अतिथि ने कहा- ऐसा होनहार खिलाड़ी का नहीं होना दुखद
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसा होनहार खिलाड़ी हम लोग के बीच नहीं है. इसका हम सब को काफी दुख है. आज वह अगर जिंदा होता, तो शायद इंडिया टीम में प्रतिनिधित्व भी करता. उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से रेलवे यूथ को हरसंभव मदद करने के लिए बात की.
पूर्व रणजी क्रिकेटर एसपी गौतम समेत अन्य रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व रणजी क्रिकेटर एसपी गौतम, BCCI video analyst चंद्रदेव सिंह, डिस्टिक स्पोर्ट्स ऑफीसर धनबाद दिलीप कुमार के अलावा क्लब के सीनियर खिलाड़ियों में मनीष, शिवम, आयुष आर्यन, अकाश गिरी, विकास गिरी उपस्थित थे.
मैच रिपोर्ट
2nd Edition T20 U-16 Gaurav Singh Memorial Cricket Tournament
Ground – Railway Youth Sports Academy Ground
Sonnet Bundu Vrs Khunti Cricket Academy
Toss won by खूंटी क्रिकेट एकेडमी and elected to bowl।
Sonnet Bundu – 193/9 Over – 20
Kumar Mihar -64, Vastal-43
Harshwardhan-4/43
Khunti Cricket Academy – 165/10 Over – 19.2
Yuvraj -48, Rahul -24.
Parmeshwar -4/27
Result – Sonnet Bundu won by 28 runs
MAN OF THE Final MATCH – Parmeshwar