Awasiye3

आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रतियोगिता का समापन, मुख्य अतिथि ने कहा- सरकार ने अच्छा मंच प्रदान किया

खेल झारखण्ड

रांची : राज्य स्तरीय आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रांची राज्य सभा सांसद श्रीमती महुआ मांझी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की, विभाग के संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन के अलावा द्रोणाचार्य अवार्डी नरेन्द्र सिंह सैनी, पूर्व हॉकी ओलंपियन तीरंदाजी रीना कुमारी, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रजनी सिंह सेन के अलावे कई विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

देश का नाम रोशन कर सकते हैं खिलाड़ी

इस अवसर मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य सरकार ने एक बहुत ही अच्छा मंच प्रदान किया है. खिलाड़ी अपनी प्रतिष्ठा एवं राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए विशिष्ट अतिथि विधायक ने कहा कि इस मंच से देख कर ही लगता है कि हमारे खिलाड़ी अपनी  बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए एकत्र हुए हैं, बहुत ही जल्द अपने अंजाम तक पहुंचेंगे.

निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने कहा- खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार पाएंगे

स्वागत भाषण देते हुए निदेशक श्रीमती सरोजिनी ने कहा कि सरकार द्वारा अच्छा मंच प्रदान किया गया है जहां सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार पाएंगे और देश एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे. मुख्य अतिथि के सामने फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक मैच का आनंद लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *