रांची : सामाजिक संस्था आम जनता हेल्पलाइन के द्वारा पुंदाग बस्ती में जरूरतमंदों के वस्त्र व गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. लगभग 108 लोगों को स्वेटर, जैकेट, टोपी, सलवार सूट, पैंट-शर्ट, जींस व बच्चों को कपड़े दिये गये. जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी जरुरतमंद को कपड़े दिये गये. इसका लाभ आदिवासी परिवारों को भी मिला. कई महिलाओं ने कंबल व शॉल दिये जाने का आग्रह किया. संस्था ने रविवार को कम्बल देने का आश्वासन दिया. स्वेटर और कपड़े पाकर बच्चे काफ़ी ख़ुश नज़र आये. इस मौके पर एजाज गद्दी, हाजी फ़िरोज़ जिलानी, हाजी जसीम, अहमद अली, मोहम्मद इक़बाल, शेख अहमद व शेख अख़्तर मौजूद थे.