स्व जगदीश चंद्र बोस एवं स्व महावीर उरांव सीनियर वालीबॉल चैंपियनशिप : सीआईएसएफ फाइनल में पहुंचीं

खेल राँची

बोकारो : स्व जगदीश चंद्र बोस एवं स्व महावीर उरांव सीनियर वालीबॉल चैंपियनशिप बोकारो के करगली स्थित स्व विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में चल रही है. चैंपियनशिप कल तक चलेगा. प्रतियोगिता के तीसरे दिन सीआईएसएफ  ने पूर्वी सिंहभूम को सीधे सेटों से हराकर फाइनल में पहुंचीं है.

महिला वर्ग :  प. सिंहभूम, पू. सिंहभूम, धनबाद व गोड्डा सेफा में

वालीबॉल चैंपियनशिप के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद एवं गोड्डा सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पश्चिमी सिंहभूम एवं धनबाद तथा दूसरा सेमीफाइनल पूर्वी सिंहभूम एवं गोड्डा के बीच खेला जायेगा.

कल दोपहर में फाइनल मैचों का आगाज

वालीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल 15 जनवरी अपराहन 12:30 बजे से होगा. दोनों फाइनल मैचों का आगाज किया जाएगा. इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सीजीएम सीसीएल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष होंगे.

आज खेले गये मैचों में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया

बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम बोकारो जिला वॉलीबॉल संघ एवं सीसीएल ढो़री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आज खेले गये मैचों के दौरान बोकारो वालीबॉल एसोसिएशन तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सीके ठाकुर, सीसीएल ढोरी के पर्सनल ऑफिसर शैलेश कुमार, झारखंड वॉलीबॉल संघ के विकास वर्मा, सह सचिव, संजय कुमार ठाकुर,  उत्तम राज, देवाशीष झा, सूरज प्रकाश लाल, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक संजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्णायक, आरके मिश्रा, जी मिश्रा, राम सुधीर झा, राहुल मुंडा, अजय किस्पोट्टा, सतीश चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *