India New Zealand T20

India-New Zealand Match : भारत- न्यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट मैच 27 जनवरी को रांची में, टिकटों की बिक्री 22 व 23 को

खेल

India-New Zealand T-20 Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट मैच जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium)  में 27 जनवरी को होना है. इसके लिए टिकटों की बिक्री 22 व 23 जनवरी को होगी. इस संबंध में संबद्ध संस्थानों ने निर्णय लिया है. इस संबंध में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand State Cricket Association) की ओर से विज्ञप्ति जारी की गयी है. जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने इसको लेकर टिकटों की दर भी जारी की है.

India-New Zealand Match : धौनी पवैलियन की दरें 6000 रुपये

तय की दरों के अनुसार साउथ पैवेलियन में धौनी पेवेलेयिन (Dhoni Pavilion) के लिए 6000 रुपये दर निर्धारित की गयी है, वहीं अमिताभ चौधरी पेवेलियन के लिए 4500 से 10 हजार तक टिकट का मूल्य रखा गया है. वहीं जेएससीए से संबद्ध जिलों के लिए भी टिकटे निर्धारित हैं. इसके अलावा लाइफ मेंबर के लिए भी तय की गयी हैं, उन्हें कितना टिकट मिलेगा.

India-New Zealand Match : विंग ए व विंग बी की दरें

जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में विंग ए की टिकटों की दर एक हजार और 13 सौ है, वहीं विंग बी में 14 सौ से 18 सौ तक तक टिकट का मूल्य तय किया गया है. इसी तरह विंग सी में एक हजार और 13 सौ और विंग डी के लिए 17 सौ और 16 सौ में टिकट मिलेगा. जेएससीए के सदस्यों के माध्यम से टिकटों की बिक्री की जायेगी. इसके लिए जेएससीए के सदस्यों को फोटो आइडी कार्ड उपलब्ध कराना होगा.

कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में 22 व रांची में कंप्लीमेंटरी टिकट 23 को मिलेगी

India-New Zealand Match : जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में 22 जनवरी और रांची में धौनी पेवेलियन (Dhoni Pavilion)  के लिए 23 जनवरी को कंप्लीमेंटरी टिकटें दी जायेंगी. वहीं लाइफ मेंबर को एक हजार से लेकर 55 सौ तक की पांच टिकटें मिल सकेंगी. संबद्ध जिलों को एक हजार का 50 और 14 सौ की 50 टिकटें तय की गयी हैं. वहीं मान्यता प्राप्त स्कूल, क्लब और संस्थाओं को 25 टिकटें निर्धारित हैं. इन्हें डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा, जो कि जेएससीए के नाम से होगा. मैच को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग अभी से तैयारी में हैं. वहीं जिलों से भी लोगों का हुजूम मैच देखने रांची पहुंचेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *