रांची : 22वां आइसीएसआई नेशनल अवार्ड में सीसीएल को आइसीएसआई सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. समारोह मुंबई में संपन्न हुआ. यह अवार्ड सीसीएल को उत्कृष्ट कारपोरेट की बड़ी कंपनी श्रेणी में वर्ष 2022 के लिए प्रदान किया गया. पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम से सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्र कंपनी सचिव अमरेश प्रधान एवं महाप्रबंधक बालकृष्ण लड़ी ने यह अवार्ड ग्रहण किया.
सीसीएल सीएसआर योजना के तहत बेहतर कार्य कर रही : सीएमडी
सीसीएल की इस उपलब्धि पर सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि सीसीएल अपने सीएसआर योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल आदि क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है. कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व और कोयला सचिव अमृत लाल मीणा तथा कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में सीसीएल स्टेकहोल्डर्स के समावेशी विकास के लिए सतत प्रयासरत रहेगा. कार्मिक निदेशक हर्षनाथ मिश्रा ने कहा कि इस सम्मान से निश्चय ही सीसीएल टीम का मनोबल बढ़ेगा.