shayam mandir

श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को बसंत उत्सव

राँची

रांची : कलयुग के देव खाटू नरेश का बसंत पंचमी विशेष पूजन अनुष्ठान खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर सहित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में भव्य व भक्तिमय वातावरण में श्रद्धा पूर्वक 26 जनवरी गुरुवार को मनाया जाएगा . इस उत्सव को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है .

श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारी प्रतिदिन तैयारी को लेकर बैठक कर रहे हैं

श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारी प्रतिदिन तैयारी को लेकर बैठक कर रहे हैं . श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि श्री खाटू धाम स्थित श्री श्याम मंदिर की परंपरा अनुसार बसंत पंचमी उत्सव मनाया जाएगा. प्रातः 5:00 बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे. प्रातः 5:30 बजे मंगला आरती करके बाल भोग अर्पित करके मंदिर के गर्भ गृह के बंद कर दिए जाएंगे . इसके साथ ही बसंत पंचमी विशेष पूजन अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएगा.

बसंत पंचमी के दिन मंदिर में सभी सेवाएं बसंती रंग में रंगी रहेगी. खाटू नरेश मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को स्नान कराकर बसंती नवीन पोशाक पहनाया जाएगा .

मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने बताया कि कोलकाता व अन्य केंद्रों से बसंती फूल मंगाए जा रहे हैं

मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने बताया कि कोलकाता व अन्य केंद्रों से बसंती फूल मंगाए जा रहे हैं . गुलाब डालियां गेंदा के फूलों की मोटी मोटी मालाओं से खाटू नरेश सहित देवी देवताओं का विशेष शृंगार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दिन बाबा केसरिया अंगवस्त्र बदली  किया जाता है. पूरा कपड़ा भक्तजनों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. चमत्कारी अंगवस्त्र के कपड़े भक्त जनों के बीच विशेष महत्व है. भक्तजन इस चमत्कारी अंगवस्त्र के कपड़े को प्रसाद के रूप में प्राप्त कर सकते हैं. प्रातः 8:30 के बाद खाटू नरेश का मसाज करके सिंगार आरती की जाएगी. इसके बाद पंचमेवा केसरिया बुंदिया संतरा का विशेष प्रसाद चढ़ाया जाएगा.

बसंत पंचमी दिवस उत्सव की सभी सेवाएं स्नान अनुष्ठान पोशाक फूलों का श्रृंगार पंचमेवा प्रसाद आदि समस्त सेवाएं श्रीमान बजरंग लाल सिंघानिया श्रीमती माया सिंघानिया श्रीमान श्रवण सराओगी श्रीमती सुशीला सराओगी विकास सिंघानिया अपने अपने परिवार के साथ संयुक्त रूप से निवेदन करेंगे .बसंत पंचमी विशेष पूजन अनुष्ठान की तैयारी में सर्वश्री अनिल नारनौली स्नेह पोद्दार रतन शर्मा अरविंद सोमानी रौनक पोद्दार प्रदीप मोदी किशन शर्मा सहित दर्जनों भक्तजन लगे हुए हैं.

 श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने सभी भक्तजनों से बसंत पंचमी उत्सव में भाग लेने का निवेदन किया है.

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर श्री श्याम मंदिर में आज 34 वा सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ का भव्य रूप से आयोजन हुआ. चुटिया निवासी श्री प्रदीप मोदी के सुपुत्र श्रीमती बरखा मोदी ने परिवार के साथ श्री हनुमान जी महाराज की पावन अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करके केसरिया पेड़ा गुड़ चना अंगूर का भोग निवेदित पर चढ़ाया. मंडल के उप मंत्री श्री अनिल नारनौल ने पूजन अनुष्ठान संपन्न करवाया. मोदी परिवार ने बालाजी को सुगंधित इत्र चढ़ाया. प्रसिद्ध पाठ वाचक से मनीष सारस्वत श्री ओम शर्मा  व अन्य ने ढोलक ताल के साथ श्री गणेश वंदना करके श्री हनुमान चालीसा सुंदरकांड पाठ का संगीतमय पाठ प्रारंभ किया .

मंदिर में उपस्थित सैकड़ों भक्त जनों ने सामूहिक पाठ में भावविभोर होकर पाठ में भाग लिया. पूरा श्री श्याम मंदिर बजरंग बली की जय जयकारों से गूंज रहा था. पाठ के मध्य में भजनों का कार्यक्रम के समापन पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया . महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ .इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ सुरेश सरावगी विश्वनाथ नारसरिया श्रवण ढानढनिया अनिल नारनौली प्रदीप मोदी अंकित मोदी ने उपस्थित होकर व्यवस्था में सहयोग किया. चना प्रसाद सेवा श्री श्रवण जी घृत सेवा श्री प्रवीण मंगल इत्र सेवा श्री राजेश सिंघानिया द्वारा निवेदित की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *