Ranchi : अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को ट्रेलर ने चपेट में लेते हुए करीब दो सौ मीटर तक घसीटा. हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे, जबकि बाइक टूट कर कई हिस्सों में बंट गयी. तीसरा युवक रिम्स में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मासू गांव के रहनेवाले थे मृत युवक
Ranchi : मृतकों की पहचान आकाश कुमार महतो और कृष मुंडा के रूप में हुई है. दोनों अनगड़ा के मासू गांव के रहने वाले थे. गंभीर रूप से घायल रूपेश कुमार मुंडा खेलगांव के कादीटोला का रहने वाला है. बताया जाता है कि गुरुवार को तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर हेसल से सालहन में चल रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहे थे.
तेज रफ़्तार ट्रेलर ने मारा धक्का
Ranchi : गोंदलीपोखर के समीप रांची की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार तीनों युवक ट्रेलर में फंस गए. ट्रेलर तीनों को घसीटते हुए लगभग 200 मीटर तक ले गया. इस कारण बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए. दो युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए.