Auto Expo-2023 : ऑटो एक्सपो-2023 के 16वें संस्करण की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे. तीन साल के लंबे अंतराल के बाद शुरू हुए इस एक्सपो में देश और दुनिया की कई नामी कंपनियों की ओर से अपने वाहनों को प्रदर्शन किया गया है.
Auto Expo-2023 : ऑटो एक्सपो का दो जगहों पर हुआ आयोजन
11 से 18 जनवरी तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo-2023) का गुरुवार को दूसरा दिन है. ऑटो एक्सपो को दो जगहों पर आयोजित किया गया है. राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो और ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन किया गया है.
एक्सपो में मारुति सुजुकी सहित हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और रेनॉ इंडिया के कारों का अनावरण होगा. इसके साथ ही कई इलेक्ट्रिक कारों का भी प्रदर्शन होगा.
Auto Expo-2023 : टिकट की कीमत तय, वेबसाइट पर भी उपलब्ध
ऑटो एक्सपो में आगंतुक के लिए 13 जनवरी को टिकट की कीमत 750 रुपये रखी गयी है, जबकि 14 और 15 जनवरी के लिए कीमत 475 रुपये है. आयोजन के आखिरी तीन दिनों के लिए टिकट की कीमत 350 रुपये रखी गयी है. इसकी टिकट BookMyShow की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Auto Expo-2023 : कौन-कौन सी कंपनियां हुईं हैं शामिल
बता दें कि ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं. इनमें मारुति सुजुकी, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लीलैंड, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल, ह्यूंदै, किआ, बीवाईडी, क्यूमिंस, टोयोटा, लैक्सस, अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्स, टॉर्क मोटर्स, बनेली, कीवे, मैटा, टाटा मोटर्स, हैक्सल मोटर्स, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू, ओमेगा मोबिलिटी, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, एमटीए ई-मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, अल्ट्रा वॉयलट, प्रावेग जैसी कंपनियां शामिल हैं.