Aasus

आसुस ने लॉन्च किया 200वाँ स्टोर, भारत में ग्राहकों के भरोसे को और मजबूत किया  

टेक्नोलॉजी

रांची : : भारत में सफलता के नए आयाम रचते हुए, ताइवान की टेक जायंट कंपनी, आसुस इंडिया ने आज नयी दिल्ली में अपने 200वें स्टोर के लॉन्च की घोषणा की. शहर के इलेक्ट्रॉनिक केंद्र- नेहरू प्लेस में स्थित 500 वर्ग फुट से अधिक में फैला हुआ यह एक्सक्लूसिव स्टोर ग्राहकों को कंज्यूमर पीसी, गेमिंग लैपटॉप्स, क्रिएटर सीरीज़, ऑल-इन-वन डेस्कटॉप्स और अन्य एक्सेसरीज़ के माध्यम से प्रतिष्ठित नवाचारों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा.

200वें स्टोर की शुरुआत आसुस इंडिया के ठोस प्रयास

भारत में ग्राहकों को खरीदी के बेहतर अनुभव प्रदान करने की राह में यह एक्सक्लूसिव आसुस स्टोर, कंपनी के ठोस प्रयासों को दर्शाता है. 200वें स्टोर की शुरुआत, न सिर्फ आसुस इंडिया की खुदरा उपस्थिति को बढ़ाएगी, बल्कि भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता पर नए सिरे से जोर भी देगी. ऐसे में व्यापक उपभोक्ता आधार के लिए इसकी आसानी से सुलभता होगी.

सफलता पर बोले अर्नोल्ड सू- हम बेहद उत्साहित

इस सफलता के बारे में टिप्पणी करते हुए, अर्नोल्ड सू, बिज़नेस हेड, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिज़नेस ग्रुप, आसुस इंडिया, ने कहा, “भारत में आसुस स्टोर्स ने 200 का आँकड़ा पार कर लिया है, इसे लेकर हम बेहद उत्साहित हैं. हमने पूरे भारत में अपनी विस्तार और विकास योजनाओं को जारी रखा हुआ है, ऐसे में यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार

भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. ऐसे में यहाँ के तमाम ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए हम अधिक ट्रैफिक वाले स्थानों में अपने स्टोर्स की शुरुआत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा लक्ष्य इस वर्ष की प्रत्येक तिमाही में कम से कम 20 स्टोर्स शुरू करना और स्टोर्स की कुल संख्या को 300 तक ले जाना है.

आसुस को वर्ष 2020 में 50 स्टोर्स से 2023 में 200 स्टोर्स तक ले जाने वाला एसुस का 200वाँ एक्सक्लूसिव लॉन्च बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *