रांची : विजयवाड़ा में खेली जा रही 5वीं अंडर 9 NTPC राष्ट्रीय आर्चरी प्रतियोगिता में कंपाउंड टीम इवेंट का स्वर्ण द रांची प्रेस क्लब की अनुष्का तिवारी, श्रेया उरांव और श्रृष्टि रोज कुजूर की तिकड़ी ने जीता. इसके अलावा एकल मुकाबले में अनुष्का तिवारी ने दो कांस्य पदक भी जीता. प्रेस क्लब आर्चरी सेंटर के बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर द रांची प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने खुशी जाहिर की है.