नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर विमान हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे में अबतक कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में अबतक किसी को भी मलबे से जिंदा नहीं निकाला जा सका है. बताया जा रहा है कि विमान में कुल 72 लोग सवार थे. जिसमें पांच भारतीय भी शामिल थे. भारतीय यात्रियों में यूपी गाजीपुर के चार लोग थे. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो की यात्री के द्वारा फेसबुक लाइव किया बताया जा रहा है.
प्लेन क्रैश का खौफनाक मंजर वीडियो में कैद
सोशल मीडिया पर नेपाल प्लेन क्रैश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे किसी यात्री के द्वारा फेसबुक लाइव किया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हादसे के कथित वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी घाटी में गिरने से पहले इसका अगला हिस्सा ऊपर की तरफ उठ रहा है और फिर पंख बाईं तरफ झुक रहा है. वीडियो देखकर यह कहा जा सकता है कि हादसे के वक्त आसमान साफ था और मौसम खराब नहीं था. आप भी देखें यह वीडियो