Amit Shah

अमित शाह ने चाईबासा से फूंका  2024 का चुनावी बिगुल, पढ़ें क्या- क्या कहा 

झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम

अमित शाह ने झारखंड के चाईबासा से 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. यहां उन्होंने देवघर में एयरपोर्ट और एम्स सहित केंद्र सरकार की कई योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि हेमंत जी हमारे पास तो गिनाने के लिए अनगिनत काम हैं, लेकिन आपने तो सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. शाह ने कहा कि फसल बीमा योजना 44 लाख, उज्ज्वला योजना 33 लाख, पीएम किसान योजना 27 लाख, 40 लाख शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिया. बाबा की नगरी देवघर में एम्स का निर्माण शुरू किया.

देवघर, जमशेदपुर, दुमका और बोकारो में एयरपोर्ट निर्माण शुरू हुआ

अमित शाह ने कहा कि देवघर, जमशेदपुर, दुमका और बोकारो में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ. इसके साथ टाटानगर के धालभूमगढ़ में भी एयरपोर्ट बन रहा है. पतरातू में पावर प्लांट का निर्माण किया. पलामू, हजारीबाग, दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाये. फिर पूछा कि हेमंत भाई, आपने क्या किया, एक बार जनता को उसके बारे में बतायेंगे. ऐसा न समझें कि उन्होंने कुछ नहीं किया.

उन्होंने भ्रष्टाचार किया. आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को दिया. जनजातीय महिलाओं की रक्षा की जगह अपनी वोट बैंक की राजनीति करना सुनिश्चित किया है. मैंने चाईबासा का मूड देखा है. मुझे पक्का भरोसा है कि 2024 में सिंहभूम सीट भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी. इस बार झारखंड की जनता सरकार बदलने जा रही है.

आदिवासियों को मदद पहुँचाने के लिए बना था डीएमएफ

अमित शाह ने कहा कि आज वह एक दुख लेकर चाईबासा आये हैं. खदान क्षेत्रों के लिए मोदी सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफ) का गठन किया था. इसका उद्देश्य विस्थापित आदिवासियों को मदद पहुंचाना था. देश भर में 63858 करोड़़ रुपये डीएमएफ से आये. झारखंड से 8301 करोड़ रुपये आये. रघुवर सरकार थी, तब तक सब कुछ ठीक चला. जैसे ही हेमंत की सरकार आयी, उसने डीएमएफ के सारे नॉर्म्स बदलकर इसमें एमपी-एमएलए-डीएमएफटी फंड बनाकर मनमाफिक खर्च किया. उसमें लूट-खसोट का कार्यक्रम चलाया.

सदियों तक सम्मान के साथ याद किये जायेंगे बिरसा मुंडा

शाह ने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार बनी, हमने जनजातीय गौरव को सम्मान दिया. आजादी के 70 साल बाद भी एक भी जनजातीय व्यक्ति राष्ट्रपति के पद तक नहीं पहुंचा. हमने आदिवासी घर की बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम किया. भारत के संविधान में एक नया इतिहास रचा. हमने आदिवासी कल्याण के लिए जो बजट कांग्रेस की सरकार 21 हजार करोड़ का छोड़कर गयी थी, उसको बढ़ाकर 86 हजार करोड़ कर दिया है.

हमने विकास और कठोर ग्रुप से हथियार से लैस संगठनों के खिलाफ अभियान चलाया

शाह ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी, तो वामपंथी उग्रवाद चरम पर था. 2014 में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने. हमने विकास और कठोर ग्रुप से हथियार से लैस ऐसे संगठनों के खिलाफ अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि 2009 में वामपंथी घटनाएं 2258 थीं. वर्ष 2021 में 500 से कम होकर रह गयीं हैं. इसके तहत बूढ़ा पहाड़, बिहार का चक्रबंधा, भीमबंधा और वहां के दुर्गम क्षेत्रों में सीआरपीएफ ने एक निर्णायक जीत हासिल की. इसके साथ वहां स्थायी कैंप भी लगाए.

ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल और ऑपरेशन चक्रबंधा ने वामपंथी उग्रवादियों की कमर तोड़कर रख दी. कुछ ही समय में ये वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर चला जायेगा. विकास का नया रास्ता झारखंड में खुलेगा. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से चाईबासा से रांची के लिए रवाना हो गये. वे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *