Shyam Mandir

श्री श्याम मंदिर में गुंजा जय हनुमान ज्ञान गुण सागर….

राँची

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज 31 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का उत्सव का भव्य एवं मनोहारी आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस अवसर पर अशोक नगर निवासी श्री पिंटू बरनवाल श्रीमती स्वीटी बरनवाल ने अपने परिवार के साथ श्री हनुमान जी महाराज के दिव्य पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा गुड़ चना फल अर्पित किया. सुगंधित इत्र अर्पित किया.

बरनवाल परिवार ने  पाठ वाचक का पूजन कर आशीर्वाद लिया

श्री बरनवाल परिवार ने चंदन वंदन करके श्रीरामचरितमानस ग्रंथ का पाठ वाचक का पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया. श्री हनुमान जी महाराज की जय जयकारों के बीच पाठ वाचक श्री मनीष सारस्वत श्री ओम शर्मा व सहयोगी ने ढोलक गिटार झांझ करताल के साथ श्री गणेश वंदना करके श्री हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड का संगीतमय पाठ प्रारंभ किया.

पाठ के मध्य में भजनों का गायन

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि पाठकों ने मंदिर में उपस्थित सैकड़ों भक्तों से सामूहिक रूप से पाठ करवाया. पाठ के मध्य में अनेक भजनों का गायन भी किया गया. श्री सुभाष रौनक पोद्दार ने घी, श्री श्रवण ढानढनिया चना प्रसाद, श्री राजेश सिंघानिया ने इत्र, श्री श्याम भक्तों ने गिरीगोला सेवा श्रद्धा भाव से निवेदित की.

भक्तों ने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया

ज्ञातव्य है कि श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर हर शनिवार को श्री श्याम भंडारा हर मंगलवार को श्री सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन होता आ रहा है. पाठ उत्सव के समापन के पहले सभी भक्तों ने खड़े होकर पुनः श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया. जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर के स्वर श्री श्याम मंदिर के साथ पूरा हरमू रोड गूंज उठा.

महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन

भक्तजनों ने ताली बजाकर आस्था के साथ बैठकर अपनी मनोकामना प्रस्तुत की. महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी, महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया, सर्वश्री श्रवण ढानढनिया, अनिल नारनौली, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार, प्रदीप मोदी, रौनक पोद्दार, श्याम सुंदर जोशी, कमल लोहिया, आशीष डालमिया ने उपस्थित होकर व्यवस्था व प्रसाद वितरण में सहयोग किया.

शनिवार को श्री श्याम भंडारा

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार 7 जनवरी को संध्या 5:00 बजे से 44 व श्री श्याम भंडारा होगा. अरगोड़ा निवासी श्री हेमंत सिंह, श्रीमती सुषमा सिंह परिवार के साथ श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे. अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने सभी भक्तों को आमंत्रित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *