Ranchi Police

झारखंड : 3900 पुलिसकर्मियों को एएसआई रैंक में मिलेगी प्रोन्नति

झारखण्ड राँची

रांची : झारखंड पुलिस के 3900 सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों को एएसआई रैंक में प्रमोशन मिलेगा. आईजी ट्रेनिंग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. इन सभी पुलिसकर्मियों का 15 मार्च से पीटीसी प्रशिक्षण शुरू होगा.

पांच सेंटर में  दी जायेगी ट्रेनिंग

झारखंड पुलिस के पांच ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी, जिनमें जेएपीटीसी पदमा में 1300, सीटीसी मुसाबनी में 1500, जंगल वारफेयर स्कूल में 900, जैप 10 महिला बटालियन में 200 और सभी महिला पुलिसकर्मियों को विस्थापित भवन धुर्वा रांची में पीटीसी प्रशिक्षण दिया जायेगा.

चार अप्रैल 2009 से पूर्व नियुक्त सिपाही को लेनी होगी अनुमति

आईजी ट्रेनिंग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि चार अप्रैल 2009 से पूर्व नियुक्त सिपाही प्रशिक्षण के लिए शेष रह गये हैं, तो उन्हें प्रशिक्षण में भेजने से पहले पुलिस मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी. अन्यथा ऐसे पुलिसकर्मियों का योगदान प्रशिक्षण संस्थान में स्वीकार नहीं किया जायेगा.

प्रशिक्षण में योगदान नहीं देते हैं, तो कारणों का उल्लेख करना होगा

यदि पुलिसकर्मी किसी कारण से प्रशिक्षण में योगदान नहीं देते हैं, तो योगदान नहीं देने कारणों का उल्लेख करते हुए कार्यालय आदेश या जिला आदेश अंकित कर संबंधित कर्मियों के सेवा पुस्तिका में अंकित किया जाये. इस प्रशिक्षण से होने वाले सभी प्रकार के लाभ और एसीपी, एमएससीपी अगले पद में प्रोन्नति का लाभ प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने की तिथि से देय होगा.

सभी जिला इकाई के प्रधान से किया अनुरोध

जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिला इकाई के प्रधान से अनुरोध है कि अपने जिला इकाई में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को निर्धारित समय पर पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पहचान पत्र, चिकित्सीय प्रमाण पत्र, दो जोड़ा वस्त्र, बेड और मेस खर्च के लिए आवश्यक राशि के साथ योगदान कराना सुनिश्चित किया जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *