रांची : रांची के चिल्ड्रन पार्क, कडरू में आज दूसरे दिन दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं मधुर संकीर्तन का भव्य आयोजन राधा गोविन्द धाम, रांची के सानिध्य में प्रारम्भ हुआ. शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक जगदगुरू श्री कृपालुजी महाराज के वरिष्ठ प्रचारक स्वामी मुकुन्दानंद जी दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं मधुर संकीर्तन के द्वारा अपनी मधुर वाणी से उपस्थित श्रोताओं को अमृत पान कराया.
परिश्रम जितना भी करो, नियम का पालन अवश्य करो
महाराज श्री कहते हैं परिश्रम जितना भी कर सकते हो करो. लेकिन नियम का पालन अवश्य करो किसी भी धार्मिक कार्यों के लिए मानव को शरीर की रक्षा करना आवश्यक है. भगवान ने अर्जुन से कहा कि मन व शरीर दोनों को ठीक रखना होगा. इन दोनों को ठीक रखने के लिए ना अधिक सोना होगा ना अधिक खाना होगा .
हमे सोचना है कि मैं कौन हूं
महाराज श्री कहते हैं हमे सोचना है कि मैं कौन हूं. जीवन का आनंद मुझे कैसे मिलेगा किस तरह हम जीवन के आनंद को पा सकते हैं. सुख और आनंद की प्राप्ति के लिए हम अपने जीवन को जीने के लिए किस तरह निर्मल बना सकते हैं. इस पर उन्होंने चर्चा की.
कल्याण के दो मार्ग- एक भौतिक व दूसरा आध्यात्मिक
उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के अपने- अपने मार्ग हैं. लेकिन कल्याण के दो मार्ग हैं एक भौतिक व दूसरा आध्यात्मिक. इन दो मार्गो में सबसे उत्तम मार्ग है वह आध्यात्मिक मार्ग है. जिससे हमें सुख मिल सकता है.
स्वामी जी मन प्रबंधन क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ हैं. अपने ज्ञानवर्धक प्रवचनो के माध्यम से वेदों, उपनिषदों गीता, भागवत तथा अन्यान्य भारतीय एवं पाश्चात्य प्रणालियों को व्यापक रूप से श्रोताओ के बीच उन्होंने रखा.
प्रमोद सारस्वत ने सभी से उपस्थित होने का किया आग्रह
आयोजन से जुड़े प्रमोद सारस्वत ने रांची के समस्त धार्मिक और सामाजिक एवं व्यापारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ सभी धर्म प्रेमियों को दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं संकीर्तन के कार्यक्रम में सपरिवार इस्ट मित्रों सहित उपस्थित होने का आग्रह किया है. कल प्रवचन का समय शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा.
आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका
आयोजन को सफल बनाने में महेंद्र शर्मा, शैलेंश सिंह, प्रमोद सारस्वत, भानु जलान, कपिल देव गिरी, अशोक आचार्य, किशोर मिश्रा, प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ अभिषेक सिंह, मीनाक्षी नेत्रालय, रामाकांत जेना, भरत अग्रवाल, एनसी गुप्ता, नकुल नायक सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए हैं. इस अवसर पर राधे गोविंद जुगल सरकार की आरती लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.