Urfi Javed : उर्फी जावेद आज सुर्खियां बटोर रही हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हाल ही में वह एक अलग कारण से वायरल हो रही हैं, कारण है उर्फी बॉलीवुड के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से मिलीं और उनके साथ ली गयी फोटो को शेयर किया है. उर्फी हमेशा नये- नये अंदाज में लोगों के सामने आती रहती हैं. जिसके कारण उनके पहचानने वालों की संख्या भी बहुत अधिक है.
नीले रंग के ओवरकोट में नजर आयी उर्फी जावेद
हाल के दिनों में उर्फी जावेद (Urfi Javed) दिल्ली में थी. यहां एक फैशन शो में पहुंची थी. वहां लिजेंड राइटर जावेद अख्तर भी मौजूद थे. यहीं दोनों की मुलाकात हुई. उर्फी ने राइटर जावेद अख्तर से मुलाकात की इंस्टाग्राम (Instagram) में फोटो साझा की. उर्फी यहां नीले रंग के ओवरकोट के गेटअप में थी, जबकि जावेद अख्तर हमेशा की तरह कुर्ते में थे, जो ग्रे कलर की थी. कंधे पर शॉल भी रखा था. फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. उर्फी के लिखे कैप्शन दादाजी मिल गये.. से लोगों के प्रति विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.