उलदा माता वैष्णो देवी धाम की वेबसाइट और मोबाइल ऐप का मंत्री रामदास सोरेन ने किया लोकार्पण
पूर्वी सिंहभूम, 17 जुलाई — गालूडीह स्थित उलदा माता वैष्णो देवी धाम मंदिर का वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्घाटन गुरुवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जम्मू से पधारे स्वामी हृदयानंद गिरी महाराज ने संयुक्त रूप से किया।
🌐 अब श्रद्धालुओं को ऑनलाइन सुविधा
स्वामी हृदयानंद गिरी महाराज ने बताया कि श्रद्धालु अब www.matavaishnodevi.org और माता वैष्णो देवी धाम मोबाइल ऐप के माध्यम से:
- मंदिर की गतिविधियों की जानकारी
- ऑनलाइन दान की सुविधा
- अपनी आईडी बनाकर ‘ॐ नमः शिवाय’ लेखन
🪔 आस्था से जुड़े डिजिटल इनाम
- जो श्रद्धालु 3 साल में 10 लाख बार ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखेंगे, उनका फोटो वेबसाइट पर प्रकाशित होगा
- उन्हें विग्रह (मूर्ति) भेंट कर सम्मानित किया जाएगा
- सर्वाधिक दानदाताओं के नाम शिलापट्ट पर अंकित किए जाएंगे
🕉️ शिवलिंग निर्माण से बढ़ेगा पर्यटन
मंदिर के निर्माणकर्ता राजकिशोर साहू ने जानकारी दी कि:
- ₹11 करोड़ की लागत से 61 फीट ऊंचा और 36 फीट चौड़ा शिवलिंग बनाया जाएगा
- यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शिवलिंग निर्माण के बाद यह क्षेत्र एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
🎓 शिक्षा क्षेत्र में भी घोषणाएं
मंत्री ने बताया कि:
- राज्य में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और एनआईटी कॉलेज खोलने की योजना तैयार है
- इन योजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा
👥 समारोह में शामिल प्रमुख लोग
राजकिशोर साहू, किरण साहू, अनुभव राज, अमित द्विवेदी, नारायण शुक्ला, राजेश गुप्ता, पूनम देवी, महेंद्र यादव, पीके विश्वास, प्रीति गुप्ता, रामचंद्र मुर्मू सहित कई श्रद्धालु एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
