रांची : झारखंड राज्य स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम 15 नवम्बर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कार्यक्रम में एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग के लिए रांची में तीन आईपीएस, आधा दर्जन डीएसपी सहित कई अधिकारियों की तैनाती की गई है.
मोरहाबादी स्थित मुख्य आयोजन स्थल की सुरक्षा तीन लेयर की होगी
सुरक्षा में तीन आईपीएस, छह डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर और 80 दारोगा को भी लगाया गया है. मोरहाबादी स्थित मुख्य आयोजन स्थल की सुरक्षा तीन लेयर की होगी. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, जैप, एटीएस और झारखंड जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले लोगों की जांच की जायेगी. इसके बाद ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने दिया जायेगा. डीआईजी अनुप बिरथरे ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.