झारखंड के नगर निकायों में कचरा उठाव व्यवस्था होगी हाईटेक, हर वाहन में लगेगा ट्रैकिंग सिस्टम और RFID
रांची, 2 अगस्त । झारखंड के नगर निकायों में कचरा उठाव को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बीच नगर विकास विभाग ने निगरानी को सख्त और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के सभी कचरा वाहनों में वाहन ट्रैकिंग सिस्टम और आरएफआईडी (RFID) तकनीक लगाई जाएगी। आदित्यपुर नगर निगम समेत सभी निकायों को इसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर विकास विभाग के सचिव सूरज कुमार ने इस संबंध में सभी नगर निकायों को पत्र जारी कर व्यवस्था को जल्द लागू करने का आदेश दिया है। तकनीक लागू होने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि कचरा वाहन समय पर पहुंचे या नहीं और किस इलाके से कचरा उठाया गया।
हर घर और दुकान पर लगेगा RFID टैग
योजना के तहत हर घर और दुकान पर RFID टैग लगाया जाएगा। कचरा वाहनों में लगे RFID रीडर से यह जानकारी दर्ज होगी कि कचरा किस स्थान से और कब उठाया गया। यह डेटा स्वचालित रूप से रिपोर्ट के रूप में तैयार होकर नगर निगम को भेजा जाएगा, जिससे संग्रहण प्रक्रिया पारदर्शी और ट्रैक करने योग्य हो सकेगी।
आदित्यपुर में शुरू होंगे राजस्व शिविर
राजस्व वृद्धि के प्रयासों के तहत आदित्यपुर नगर निगम ने शनिवार से प्रत्येक वार्ड में राजस्व शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को नगर निगम सेवाओं का लाभ पहुंचाने और बकाया वसूली में मदद मिलने की उम्मीद है।
