दी आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद परिवार गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाएगा

धनबाद

धनबाद : “गुरु बिना गति नहीं”. गुरु हमारे सारे भय, कष्ट और चिंता हर लेते हैं ओर अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाते हैं. गुरु पूर्णिमा हमारे जीवन में गुरु की महत्ता को समर्पित है. तीन जुलाई को दी आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद परिवार अशोक नगर स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण मे सायंकाल छह बजे से गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाएंगे.

चंदन लगाकर सभी का स्वागत किया जाएगा

सर्वप्रथम चंदन लगाकर सभी का स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुवात गुरु पूजा से की जाएगी इसके पश्चात मधुर भजनों के साथ सत्संग किया  जायेगा. गुरु पूर्णिमा स्पेशल (फुल मून) ध्यान करेंगे और सभी शांति, एकाग्र व प्रसन्नता पाएंगे.

भजन से सत्संग को खत्म किया जाएगा

जय जय राधा रमन के भजन से सत्संग को खत्म किया जाएगा और स्वादिष्ट महाप्रसाद ग्रहण कर सभी अनुयायी और उनके परिवार सदस्य मित्रगण गुरु की आशीष और सौभाग्य प्राप्त करेंगे. इस कार्यक्रम मे सभी का स्वागत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *