रांची : श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं डॉ. मुनिश्री विमलेश कुमार जी, मुनिश्री पदम कुमार जी, मुनि श्री सुबोध कुमार जी के सानिध्य में तेरापंथ प्रोफेसनल फोरम का गठन राँची में झारखण्ड स्तर पर किया गया.
अरिहन्त सिंघवी बने झारखंड के अध्यक्ष
जिसमें सर्वसम्मति से झारखंड के अध्यक्ष अरिहन्त सिंघवी, सचिव विशाल दस्साणी, उपाध्यक्ष नवीन जैन, कोषाध्यक्ष मोहित जैन, सहसचिव केशु जैन तथा मीडिया प्रभारी सन्दीप पारख को चुना गया. सभी ने शपथ ली. आज चुनाव प्रक्रिया में पूर्व क्षेत्र-1 के अध्यक्ष धर्मचंद धारीवा के साथ प्रवीण सिरोहिया, प्रवीण सुराणा तथा आलोक चोपड़ा और तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ महिला मण्डल के सदस्य मौजूद थे.
फोरम अखिल भारतीय स्तर पर गठित
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अखिल भारतीय स्तर पर गठित है, जिसके अंतर्गत शिक्षा को, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना एवं जरूरतमंद को आर्थिक रूप से मदद करने का कार्य किया जाता है, साथ ही इसका अपना शैक्षणिक केंद्र दिल्ली में है. जहाँ पर जरूरतमंद को मुफ्त में IAS, IPS, आदि की कोचिंग दी जाती है, गांव स्तर पर चिकित्सा कैम्प आदि कार्य किये जाते हैं. तेरापंथ समाज के सभी लोगों ने नयी कार्यकारिणी को बधाई दी.