Chamber Meeting

औद्योगिक विकास के मुद्दों पर चैंबर  की बैठक, बंद खदानों को चालू किया जाना जरूरी

राँची

रांची : राज्य के औद्योगिक विकास से जुडे मुद्दों पर चैंबर भवन में एक समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. यह कहा गया कि राज्य के आर्थिक विकास के साथ ही रोजगार सृजन के लिए झारखण्ड में बंद पडे खदानों को जल्द शुरू किया जाना जरूरी है. उपस्थित सदस्यों ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले का पूरा आर्थिक तंत्र खनिज उद्योग पर निर्भर है, किंतु आज यही उद्योग बंद की स्थिति में है.

पहले प्रति माह एक लाख टन लौह अयस्क की ढुलाई होती थी

मार्च 2020 में जब निजी खदानें बंद हुई उससे पहले प्रति माह लगभग एक लाख टन लौह अयस्क की ढुलाई होती थी. पश्चिमी सिंहभूम जिले से झारखण्ड के जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह के अलावा बंगाल, उडीसा व छत्तीसगढ के प्लांटों में लौह अयस्क भेंजा जाता था.

खदानों के बंद होने से आजीविका भी प्रभावित

निजी खदानों के बंद होने से यह सारा काम भी बंद हो गया है. खदान बंद होने से इस जिले के लगभग 50 हजार लोगों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है. यह भी कहा गया कि खदानों के बंद होने का असर क्रशर उद्योग पर भी पडा है. अयस्क नहीं मिलने के कारण कई क्रशर प्लांट भी बंद की स्थिति में पहुंच गये हैं.

किशोर मंत्री ने कहा- रोजगार सृजन के लिए जरूरी

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास के साथ ही अधिकाधिक रोजगार सृजन के लिए जरूरी है कि राज्य में बंद पड़े खदानों को जल्द से जल्द चालू किये जाने की पहल की जाय. बैठक के माध्यम से यह सहमति बनाई गई कि चैंबर द्वारा इस मामले में उद्योग विभाग और खनन विभाग से शीघ्र समीक्षा के लिए आग्रह किया जायेगा.

बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य विकास विजयवर्गीय, सदस्य संजय अखौरी, किशन अग्रवाल उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *