Wrestling

गढ़वा में राज्य स्तरीय ओपेन चयन ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

खेल

Ranchi : 1 से 4 फरवरी 2024 को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम हैदराबाद में आयोजित 11वी सिनियर, जूनियर, सब-जूनियर, महिला पुरुष एवं बालक बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता-2024 (बेल्ट कुश्ती, मास कुश्ती, कुश्ती पहलवानी, कज़ाख कुशती, सभी एसोसिएट स्टाइल यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यू डब्ल्यू डब्ल्यू) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें झारखण्ड की टीम भी भाग लेगी. राज्य कुश्ती टीम के गठन के लिए,बेल्ट कुश्ती संघ झारखण्ड के  आदेशानुसार,जिला कुश्ती संघ गढ़वा के द्वारा 13 जनवरी 2024 को कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम गढ़वा में राज्य स्तरीय ओपेन चयन ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता-2024 का समय 1:30 बजे दिन से आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए खिलाडीयों को, अपने साथ आधार कार्ड, 2 पीस फोटो एवं बर्थ सर्टीफिकेट लाना अनिवार्य होगा.

महिला/पुरुष पहलवानों का भार वर्ग निम्नलिखित  है

सिनियर पुरुष- 45,49,54,59,65,71,80,90,100,+100kg

जूनियर पुरुष-45,49,54,59,65,71,80,90,100,+100kg

सब-जूनियर पुरुष -32,37,42,47,52,57,65,+65kg   

महिला भार वर्ग

सिनियर महिला-41,45,50,56,63,70,+70kg

जूनियर महिला-41,45,50,56,63,70,+70kg

सब-जूनियर महिला-32,36,40,45,50+50kg

पहलवानों के चयन होने के बाद झारखण्ड टीम का गठन करते हुए चयनित सभी पहलवानों को हैदराबाद भेजा जायेगा. उक्त जानकारी  राज्य स्तरीय ओपन चैयन ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता जिला कुश्ती संघ गढ़वा  के सचिव-चंद्र बहादुर सिंह ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *