रांची : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के एथलेटिक्स स्पर्धा में झारखंड की अंतर्राष्ट्रीय एथलीट आशा किरण बारला ने भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम के ब्लू ट्रैक पर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करते हुए 1500 मी. में 4:43.50 सेकेंड का समय लेते हुए स्वर्ण पदक जीता. गुमला की अंतर्राष्ट्रीय एथलीट आशा किरण बारला ने पिछले वर्ष भी पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था.
मध्यप्रदेश व गुजरात की प्रतिभागी को रजत व कांस्य
जबकि मध्यप्रदेश की बुसरा खान एवं गुजरात की लक्षिता विनोद शांडिल्य को रजत व कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स खेल एवं युवा मामले, भारत सरकार द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश व दिल्ली में आयोजित है.
खेल सचिव व अन्य ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, उपनिदेशक खेल साझा देव शंकर दास, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दुबे, सीडी सिंह, झारखंड टीम के चीफ डी मिशन उमेश लोहरा, मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों व टीम कोच आशू भाटिया और प्रभात रंजन तिवारी को बधाई दी.