रांची : झारखंड स्टेट इंटर स्कूल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बुंडू के चार खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त हुए हैं. यह चैंपियनशिप हजारीबाग में 7 से 8 जनवरी 2023 तक आयोजित था. जिसमे बुंडू के चार खिलाड़ियों भेजा गया था.
खिलाड़ी SGFI गेम में शामिल होंगे
पूनम मुंडा (सिल्वर मेडल), रोशन मुंडा (सिल्वर मेडल), प्रतीक रंजन (सिल्वर मेडल), रोहित कुमार (ब्रांज मेडल). खिलाड़ी पंजाब के पटियाला में आयोजित SGFI गेम में शामिल होंगे. इन खिलाड़ियों के साथ टीम कोच ऑफिशियल के रूप में जूना लिंडा मौजूद रहे और झारखंड किक बॉक्सिंग स्पोर्ट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री मिस्टर प्रदीप प्रमाणिक की अहम् भूमिका रही.