Jin Mata 1

लेवो जी बलाई, जीण माता आई… बांटो बांटो आज बधाई…

राँची

रांची : श्री जीण माता का वार्षिकोत्सव आज मारवाड़ी भवन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पूरे आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था तथा श्री जीण माता का भव्य श्रृंगार किया गया. संस्था के सचिव दिलीप पटवारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे श्री गणेश पूजन के साथ शुरू हुई.

यजमान विजय पालड़ीवाल ने सपत्नी पूजन किया

मुख्य यजमान विजय पालड़ीवाल ने सपत्नी गणेश पूजन किया एवं माता की ज्योत जलायी इसके बाद माता का अभिषेक किया गया. जिसमें मुख्य यजमान के साथ-साथ सभी सदस्यों ने भाग लिया. दोपहर दो बजे से जीण धाम से पधारे आनंद पाराशर एवं अनुश्री शर्मा के सानिध्य में 751 महिलाओं ने राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में संगीतमय मंगल पाठ किया.

माता का जन्मोत्सव मनाया गया

मंगल पाठ के साथ-साथ माता का जन्मोत्सव मनाया गया एवं उपस्थित भक्त जनों के बीच बधाइयां बांटी गयी इसके बाद जीण माता को मेहंदी लगायी गयी. विशेष रूप से बनाया गया 51 फीट का गजरा माता को पहनाया गया. कोलकाता से बनकर आयी 181 फीट की चुनरी भी माता को अर्पित की गयी. साथ ही माता को छप्पन भोग लगाया गया.

64 योगिनी रूप को झांकी के रूप में दिखाया गया

इस बार समारोह में विशेष आकर्षण आदिशक्ति के 64 योगिनी रूप को जीवन झांकी के रूप में दिखाया गया. पूरे कार्यक्रम में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कार्यक्रम का समापन रात्रि 8:00 बजे महा आरती के साथ की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई समिति एवं उप समिति बनायी गयी थी.

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में विशेष रूप से अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, सचिव दिलीप पटवारी, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, महोत्सव कोषाध्यक्ष बजरंग सोमानी, प्रदीप सिंघानिया, अमित शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रदीप पटवारी, अमित शर्मा, विनय अग्रवाल, नेहा सिंघानिया, मिथिलेश सिंघानिया, मंजू डीडवानिया, नेहा शर्मा, शशि कला, सोमानी शीतल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, लक्ष्मी पोद्दार इत्यादि का विशेष सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *