रांची : रामनगरी अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में श्याम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. कार्यक्रम के उप संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को श्याम मंदिर में सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सुबह 5:30 बजे की मंगला आरती के बाद तीनों मंड के पट लगाकर बाबा श्याम का बालाजी महाराज का एवं शिव परिवार का वृहद अनुपम दिव्य मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा. श्याम बाबा को नवीन वस्त्र पहनाकर कोलकाता के फूलों से सजाया जाएगा. श्याम बाबा को बैंगलोर से मंगाए गए ऑर्किड का श्रृंगार किया जाएगा,बालाजी महाराज के मंड में केसरिया गेंदा का श्रृंगार किया जाएगा एवं शिव परिवार को विभिन्न फूलों से सजाया जाएगा. 8:30 बजे की श्रृंगार आरती के बाद श्री राम दरबार के तैल चित्र को लगाकर आचार्य द्वारा विधिवत पूजन अनुष्ठान 10:00 बजे से शुरू होगा.
तत्पश्चात हवन (यज्ञ) 11:30 बजे से प्रारंभ होगा.भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिससे भक्त हवन (यज्ञ) में आहुति देकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. मंदिर परिसर में चारों तरफ केसरिया झंडा राम नाम का झंडा लगाया जा चुका है एवं मंदिर के बाहर रोड में चारों ओर केसरिया झंडा एवं साउंड सिस्टम लगाया जा रहा है . मंदिर के एक और बड़ी एलइडी स्क्रीन में अयोध्या से लाइव प्रसारण किया जाएगा तथा दूसरी और बड़ा फ्लेक्स लगाया गया है. समूचे हरमू रोड में श्याम मंदिर का फ्लेक्स लगाया जा चुका है संध्या काल में दीपोत्सव पर्व मनाया जाएगा एवं आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है. सभी के लिए यह शुभ अवसर 500 वर्षों के बाद आ रहा है जब साल में दो बार दीपावली पर्व मना सकेंगे.सभी धर्म प्रेमी बंधु इस पावन कार्य में आमंत्रित है.