Shyam Bhandara

हजारों भक्तों ने लिया श्री श्याम भंडारा का प्रसाद

राँची

रांची : आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित श्री श्याम भंडारे के अवसर पर भक्तजन उक्त भोग भजन का गायन कर खाटू नरेश की मनुहार कर रहे थे.

उमादेवी, अनूप शिखा तुलस्यान ने भंडारे का प्रसाद निवेदित किया

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया की अगुवाई में यजमान उमादेवी तुलस्यान, अनूप शिखा तुलस्यान ने अपने परिवार के साथ मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भंडारे का प्रसाद निवेदित किया.

भंडारे का प्रसाद  श्याम रसोई में निर्मित किया गया

आज के भंडारे के प्रसाद में केसरिया खीर वेजिटेबल पुलाव आलू चना कद्दू के मिश्रित सब्जी प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मंदिर के श्री श्याम रसोई में निर्मित किया गया था. देवी देवताओं को चढ़ाए गए भोग को विशाल भंडारे में मिश्रित करके यजमान तुलस्यान परिवार ने सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिला कर चंदन वंदन कर भेंट प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

अजय मारू के नेतृत्व में वितरण प्रारंभ किया

इसके बाद श्री श्याम भंडारे का तुलस्यान परिवार ने सुरेश सरावगी व पूर्व सांसद अजय मारू के नेतृत्व में वितरण प्रारंभ किया. 48 वा श्री श्याम भंडारा का वितरण के पहले ही मंदिर भक्तों से भर गया था. सड़क पर लंबी- लंबी कतारें लग गयी. पूरा श्री श्याम मंदिर खाटू नरेश की जय- जयकारों से गूंज रहा था. आज के श्री श्याम भंडारे में 3000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया.

इनका रहा सहयोग

मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, पूर्व सांसद अजय मारू, डॉ विनय ढानढनिया, अनिल नारनौली, राजीव मित्तल, पंकज गाड़ोदिया, स्नेह पोद्दार, अमित सरावगी, रतन शर्मा, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, संजय सर्राफ, आनंद मालपानी, मनोहर केडिया, अरविंद सोमानी, अन्नपूर्णा सरावगी, कविता मित्तल, रमा सरावगी, रौनक पोद्दार, राजेश चौधरी, मनोज खेतावत, सुरेंद्र महेश्वरी, राहुल मारू, कल्पना मारू, किशन शर्मा, मयंक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अभिषेक सरावगी, राजेश सिंघानिया, रोशन खेमका, विशाल पोद्दार, झूलन मुंडा, सुकरा उरांव सहित 70 से ज्यादा सदस्य/ कार्यकर्ताओं ने वितरण व्यवस्था में सहयोग किया.

 मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 7 फरवरी मंगलवार को संध्या 4:30 बजे से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 36 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा. मंडल के सदस्य जगदीश ढानढनिया अपनी धर्मपत्नी सुमित्रा ढानढनिया के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगे. यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *