रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक जताया है. सोरेन ने कहा कि जगरनाथ महतो का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. सोरेन ने कहा कि महतो झारखंड आंदोलन के समय हमारे सहयोगी थे. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, कार्यशैली, दूरदर्शिता तथा कुशल नेतृत्व प्रत्येक अवसर पर परिलक्षित होती थी.
झारखंड की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया
अपने संघर्ष , कर्तव्य निष्ठा, सादगी और विचारों की स्पष्टता के कारण उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी. उनके निधन से झारखंड की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया. आने वाली राजनैतिक पीढ़ी को उनके लंबे राजनैतिक जीवन से सीख प्राप्त होगी. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें तथा उनके परिवार एवं शुभचिंतकों को इस दुःख में खुद को संभालने की शक्ति प्रदान करें.
सांसद संजय सेठ ने भी संवेदना प्रकट की
रांची के सांसद संजय सेठ ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर संवेदना प्रकट की है. सांसद ने कहा जगरनाथ महतो एक बहुत ही सुलझे हुए और सम्माननीय नेता थे. कोरोना काल के समय से ही उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी. इसके बावजूद भी वह अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. साथ ही इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
सुप्रियो, विनोद और अभिषेक ने शिक्षा मंत्री के निधन पर जताया शोक
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक जताया है. भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड के मूलवासियों के प्रखर प्रवक्ता, झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के संघर्षशील योद्धा, किसान एवं मजदूरों के जुझारू नेतृत्वकारी तथा पार्टी के ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ नेता जगरनाथ महतो का निधन न केवल हम सब के लिए स्तब्धकारी है, उससे ज़्यादा असहनीय है.
विनोद कुमार पांडेय ने कहा- कर्मठ और जुझारू साथी खो दिया
झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि झारखंड के कद्दावर आंदोलनकारी नेता सह मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से पार्टी में शोक की लहर व्याप्त है. पार्टी ने अपना कर्मठ और जुझारू साथी खो दिया है. निःसंदेह महतो के निधन से झारखंड की राजनीति को भी अपूरणीय क्षति हुई है. लंबे समय से बीमारी को हराते हुए, योद्धा की भांति डंटे रहने वाले जगरनाथ का चले जाना पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखदायी एवं अपूर्णीय क्षति है.
अभिषेक प्रसाद पिंटू ने कहा : जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा
पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक प्रसाद पिंटू ने कहा कि महतो के जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा हूं. संघर्ष, कर्तव्य निष्ठा तथा सादगी ही उनके जीवन का पर्याय रहा. उनका राजनैतिक जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा दुःख के इस घड़ी में उनके परिजनों तथा शुभचिंतकों को सहनशक्ति प्रदान करें.