रांची : चान्हो थाना पुलिस ने गांजा, कफ सीरप और विदेशी शराब के साथ तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दुखहरण साहू है. वह चान्हो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसके पास से दो किलोग्राम गांजा, 40 पीस कफ सीरप , 14 बोतल अंग्रेजी शराब, एक बड़ा और एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
अफीम तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग : पेलावल पुलिस ने दो अफीम तस्करों को रविवार को दबोचा. इनके पास से पुलिस ने 2.776 किलो अफीम बरामद किया है. दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में प्रवीण, सचिन कुमार शामिल हैं. दोनों चतरा जिले के गिद्धौर के निवासी हैं.