Sharad Yadav

Sharad Yadav पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

राष्ट्रीय

Sharad Yadav : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) पंचतत्व में विलीन हो गए. शनिवार शाम मप्र के नर्मदापुरम जिला स्थित उनके पैतृक गांव आंखमऊ में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. उनकी बेटी शुभांगिनी और बेटे शांतनु ने उन्हें मुखाग्नि दी. इससे पहले पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

चार्टर्ड विमान से भोपाल लाया गया था पार्थिव देह

शरद यादव (Sharad Yadav) की पार्थिव देह शनिवार दोपहर चार्टर्ड विमान के जरिए दिल्ली से भोपाल लायी गयी. यहां राजा भोज विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कुछ अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दिग्विजय सिंह के पुत्र व प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

आंखमऊ में लगे जब तक सूरज-चांद रहेगा, शरद तेरा नाम रहेगा के नारे

इसके बाद दोपहर करीब 3.00 बजे शरद यादव की पार्थिव देह भोपाल से सड़क मार्ग के जरिए आंखमऊ पहुंची. शरद यादव (Sharad Yadav) की पार्थिव देह जैसे ही उनके पैतृक गांव आंखमऊ पहुंची, परिवार के लोगों के आंसू निकल आए. यहां लोगों ने “जब तक सूरज-चांद रहेगा, शरद तेरा नाम रहेगा. शरद यादव अमर रहे अमर रहे” के नारे लगाए. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत कई दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के आंखमऊ पहुंचे थे.

अंतिम यात्रा में दिग्विजय सिंह समेत कई लोग शामिल हुए

शाम करीब 4.00 बजे उनके पैतृक गांव में शरद यादव (Sharad Yadav) की अंतिम यात्रा शुरू हुई. अंतिम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिध, अधिकारी और हजारों की संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे. शाम करीब 4:30 बजे अंतिम यात्रा अंतिम संस्कार स्थल पहुंची, जहां पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद शाम करीब 5:10 बजे शरद यादव का अंतिम संस्कार हुआ. उनकी बेटी शुभांगिनी और बेटे शांतनु में उन्हें मुखाग्नि दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *