रांची : गोलचक्कर मैदान मे खेले जा रहा सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट में आज बराईक सीसी ने जस्टिस सीसी को 3 विकेट से हरा कर पूरे अंक हासिल किए. जस्टिस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवर मे 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उज्जवल ने 37, सौरव ने 37, आशीष 35 और निशांत ने 22 रन बनाए. शाकिर ने 36 रन देकर 4, आदित्य ने 28 रन देकर 3 और अकरम ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए. जवाब मे बड़ाइक सीसी ने 29.3 ओवरों मे 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया. साजन ने नाबाद 51, सरफराज ने 36 नाबाद, जिशान ने 23 रन बनाए. सौरव ने 30 रन देकर 3 तथा पुरुषोत्तम 33 आर रन देकर 2 और अनुपम ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए.
वेंचर स्किल अंडर 14 : हरमू यूथ की अरुणोदय के पर बड़ी जीत
रांची : नेहरू ग्राउंड मे खेले गए वेंचर स्किल अंडर 14 के मैच मे हरमू यूथ ने अरुणोदय को 215 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमू यूथ ने 30 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए. सत्यम ने 147, सागर ने 48, आदित्य ने 28 रन बनाए. सौरव ने 3 विकेट लिए. जवाब में अरुणोदय की पूरी टीम 23.4 ओवरों मे 71 रन पर ढेर हो गयी. आदर्श ने 24, गोलू ने 13, रिशु ने 12 रन देकर 7 तथा शिवम ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए.