CCL

सीसीएल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

राँची

रांची : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सीसीएल के गांधीनगर कॉलोनी, कांके रोड, रांची स्थित  ‘महात्मा गांधी क्रीड़ांगण’ में सीसीएल के सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने सीसीएल सुरक्षा कर्मियों सीआईएसफ जवानों, आर्मी बैन्ड के जवानों एवं छात्र-छात्राओं के मिली-जुली परेड का निरीक्षण किया.

सीसीएल के अधिकारी व कर्मी सपरिवार उपस्थित रहे

समारोह में निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री रामबाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), श्री बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इंदू मिश्रा, सीवीओ, श्री पंकज कुमार सपरिवार, सीआईएसएफ के डीआईजी, डॉ. डी.पी. परिहार, सीएमडी के तकनीकी सचिव, श्री आलोक सिंह,  विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं सीसीएल कर्मी सपरिवार तथा आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

जी 20 देशों की अध्यक्षता करना ’अमृत काल’ : सीएमडी

सीएमडी, श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी. उन्‍होंने अमर शहीदों एवं संविधान के निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हम ’अमृत काल’ में प्रवेश कर चुके हैं साथ ही जी 20 देशों की अध्यक्षता करना भारत के लिए ’अमृत काल’ की शुरुआत है. साथ ही सीसीएल भी दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज करते हुये वर्तमान वित्‍तीय वर्ष में उत्‍पादन लक्ष्‍य 76 मिलियन टन (एमटी) का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने की दिशा में अग्रसर है.

प्रथम बार फर्स्‍ट माईल कनेक्‍टविटी प्रोजेक्‍ट

उन्‍होंने कहा कि सीसीएल में प्रथम बार फर्स्‍ट माईल कनेक्‍टविटी प्रोजेक्‍ट आरंभ किया जा रहा है जिससे पर्यावरण अनुकूल कोयले की निकासी एवं परिवहन संभव हो पाएगा और खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा. कंपनी द्वारा सीएसआर पहल के अंतर्गत शीघ्र ही राँची में 200 बेड की ‘सुपर स्‍पेशियलिटी अस्‍पताल’ का निर्माण किया जायेगा.

‘सुपर स्‍पेशियलिटी अस्‍पताल’ में रहेगी उत्‍तम व्‍यवस्‍था

जिसमें चिकित्‍सा की उत्‍तम व्‍यवस्‍था होगी, इसके लिए झारखण्ड सरकार ने सीसीएल को 5.5 एकड़ जमीन राँची में उपलब्ध कराया है. इतना ही नहीं, कमांड क्षेत्र में 11 डिजिटल डिस्‍पेंशरी शुरुआत की गई है जिसमें मरीजों को टेली कम्‍यूनिकेशन के माध्‍यम से चिकित्‍सीय सेवा दी जा रही है.

5000 सीट वाले अत्याधुनिक स्टेट लाइब्रेरी का निर्माण होगा

उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष कोल इंडिया के सहयोग से रांची यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए 65.25 करोड़ की लागत से 5000 सीट वाले अत्याधुनिक स्टेट लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा. सीसीएल द्वारा समावेशी विकास के अंतर्गत विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं जैसे सीसीएल के लाल एवं लाडली, जेएसएसपीएस का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है.

देशभक्ति से ओत-प्रोत झांकी की प्रदर्शनी, डॉग शो

अवसर विशेष पर प्रथम बार सीसीएल के विभिन्‍न क्षेत्रों से देशभक्ति से ओत-प्रोत झांकी प्रदर्शन किया गया, साथ ही सीआईएसएफ के जवानों द्वारा डॉग शो प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित सभी ने सराहा. डी.ए.वी., गांधीनगर एवं ज्ञानोदय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

तीन रंगों वाले गुब्बारे को अतिथियों ने आकाश में उड़ाया

इस अवसर पर शांति एवं प्रगति स्वरूप तीन रंगों वाले गुब्बारे को मुख्य अतिथि, श्री पी.एम. प्रसाद एवं अन्य विशिष्‍ट अतिथियों ने आकाश में उड़ाये. कार्यक्रम के अंत में सुरक्षाकर्मियों, परेड में शामिल प्लाटून कमांडर्स, परेड कमांडर को सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद ने पुरस्कार प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक), श्री संजय एवं उप प्रबंधक (सीडी), श्रीमती पूजा प्रसाद ने की.

सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

इससे पूर्व सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद ने खेल अकादमी (झारखंड सरकार एवं सीसीएल की संयुक्‍त पहल), रांची में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), श्री बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ, श्री पंकज कुमार जेएसएसपीएस कैडेट्स एवं अन्‍य उपस्थित थे.

हर्षनाथ मिश्र ने दरभंगा हाउस व केंद्रीय अस्पताल में तिरंगा फहराया

निदेशक (कार्मिक) श्री हर्षनाथ मिश्र ने मुख्यालय, दरभंगा हाउस तथा केंद्रीय अस्पताल, गांधीनगर, रांची में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित श्रम संघ के नेताओं, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि वीर शहीदों एवं संविधान निर्माताओं के योगदान से भारत विश्‍व गुरु के रूप में उभर रहा है साथ ही सीसीएल आत्‍मनिर्भर भारत में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *