Ranchi : उर्दू कय्युम मिडिल स्कूल इरबा (Urdu Qayyum Middle School Irba) के प्रधानाध्यापक मो खुर्शीद अनवर की सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्कूल के सचिव मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि विद्यालय परिवार इनके कार्यों को सदैव याद रखेगा. इनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं. इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी.
शिक्षक- शिक्षिकाओं ने दी भावभीनी विदाई, सेवाकाल की चर्चा की
इस अवसर पर विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक- शिक्षिकाओं को वर्तमान शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भावभीनी विदाई दी. सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की. सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक मो खुर्शीद अनवर को विद्यालय की और से सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हाई स्कूल के प्राचार्य ने सेवानिवृत्त प्रधानध्यापक का संक्षिप्त परिचय दिया.
Ranchi : छात्रों ने विदाई गीत गा कर सभी का दिल मोह लिया
मंच का सञ्चालन कुशल शिक्षिका रफत मतीन ने किया. छात्रों ने विदाई गीत गा कर सभी का दिल मोह लिया. विदाई समारोह के बाद सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विदाई दी जाने लगी तो स्कूल के बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे. बच्चों ने उनके काल में पढाई के माहौल को याद किया.
इनकी रही उपस्थिति
Ranchi : मौके पर सचिव मंजूर अहमद अंसारी हाई स्कूल प्रधानाध्यापक मतीउर रहमान, सामजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी, इरबा मुखिया लखेश्वर उरांव, कर्मा मुख्या संगीता देवी, सेवानिवृत शिक्षक नेसर अहमद अंसारी, याकूब अंसारी, ख़दीजुल कुबरा तलत अफ़रोज़, असफिया बानो, हसीब अंसारी, कबीरुद्दीन अंसारी एवं वर्तमान शिक्षक ज़ैनुल आबदीन, विभा कुमारी, निखत आरा, अबुलैश पियामी, तबस्सुम परवीन, रफत मतीन, बाबर आज़ाद, शहला निगार, अशफ़ाक़ अंसारी एवं परवेज़ अख्तर आदि मौजूद थे.