नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अडानी समूह को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अडानी समूह कोयला इंडोनेशिया से खरीदता है. उसके दाम में हेराफेरी कर भारत में दोगुने दाम पर बेंचता है. इसके कारण देश में बिजली के दाम बढ़ जाते हैं. इसकी मार गरीब जनता को झेलनी पड़ती है.
हेराफेरी से अडानी समूह 12 हजार करोड़ रुपये कमा चुका
उन्होंने अपने आरोप के पक्ष में लंदन के एक अखबार की रिपोर्ट को उद्धृत किया. राहुल ने कहा इस हेराफेरी से अडानी समूह 12 हजार करोड़ रुपये कमा चुका है. यह बात हिंदुस्तान के नागरिकों को समझनी होगी. रोचक बात है कि ऐसी रिपोर्ट पर हिंदुस्तान का मीडिया एक सवाल नहीं पूछता. उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस मु़ख्यालय में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. राहुल भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव पर चर्चा हो रही है. इस चर्चा को बीच में छोड़कर राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.