भाजपा के द्वारा पलटवार करने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं मान रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर ब्रिटेन से भाजपा पर हमला किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने इस बार कहा है कि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा को यह मानना अच्छा लगता है कि भारत में हमेशा वही सत्ता में रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसा कहना हास्यास्पद है कि कांग्रेस का समय ‘‘खत्म’’ हो गया है.
ब्रिटेन यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी ने ‘चैथम हाउस’ थिंक टैंक में एक संवाद सत्र के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राजनीतिक संवाद की बदलती प्रकृति पर ध्यान न देना कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए सरकार की विफलता का एक प्रमुख वजह बना. उन्होंने कहा कि यदि आप आजादी से लेकर आज के समय को देखेंगे तो कांग्रेस अधिकतर समय सत्ता में रही.
आगे राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के 10 साल तक सत्ता में रहने से पहले हम 10 साल तक सत्ता पर काबिज थे. भाजपा को यह मानना अच्छा लगता है कि वह भारत में सत्ता में आयी है और हमेशा वही सत्ता में बनी रहेगी, हालांकि ऐसा कतई नहीं है. भाजपा नीत सरकार 2014 से भारत में सत्ता में है. केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने भारत में हो रहे बदलावों की ओर इशारा किया, जिसने कांग्रेस और यूपीए सरकार को अचंभित कर दिया था.
उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण इलाके पर काफी ध्यान केंद्रित कर रहे थे और शुरुआत में हम शहरी क्षेत्रों को लेकर चूक गये.