रांची : स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर राँची ज़िला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा मोराबादी मैदान में दौड़ का आयोजन किया गया है, जिसमें 16 वर्ष से 25 वर्ष तक आयु के युवा इसमें भाग ले सकते हैं. दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले धावकों को नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी.
500 युवा इस दौड़ में हिस्सा लेंगे
राँची ज़िला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मुनचुन राय एवं सचिव प्रभाकर वर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को लगभग 500 युवा विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर इस दौड़ में हिस्सा लेंगे. दौड़ सुबह 8 बजे गांधी वाटिका मोराबादी से प्रारंभ होकर 2.50 किलोमीटर तक दौड़ का आयोजन होगा.
खेल के क्षेत्र व सेवा भावना से कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
विवेकानंद स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष निशांत यादव एवं सह संयोजक प्रह्लाद जी ने कहा कि एथलेटिक्स एसोसिएशन व विवेकानंद स्वाभिमान संघ के संयुक्त तत्वावधान में राँची के वैसे युवाओं जिन्होंने किसी खेल के क्षेत्र में, जिन्होंने समाज में सेवा भावना से कार्य किया है, उन्हें सुबह 9 बजे गांधी वाटिका के पास प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा.