Shibu Soren Birthday

Shibu Soren Birthday : शिबू सोरेन ने केक काटकर मनाया जन्मदिन, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया आशीर्वाद

राँची

Shibu Soren Birthday : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने बुधवार को केक काटकर जन्मदिन (Birthday) मनाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने पिता का आशीर्वाद लिया और पुष्पगुच्छ भेंट कर ईश्वर से उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

मुख्यमंत्री ने कहा- आपके संघर्ष की उपज है हमारा झारखंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय बाबा को जन्म दिवस की अनेक-अनके शुभकामनाएं. आपके संघर्ष की उपज है हमारा झारखंड. आपकी क्रांति की शक्ति है हमारा झारखंड. राज्य के गरीब, वंचित और शोषित को हक-अधिकार मिले और उसी लक्ष्य के साथ मैं आगे बढ़ रहा हूं. आज इस अवसर पर सभी को शुभकमानाएं.

इन्होंने दी शुभकामनाएं

इस मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) के छोटे पुत्र विधायक बसंत सोरेन सहित मुख्यमंत्री के अन्य परिजन तथा कई गणमान्य लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *