रांची : संस्था के सह- संरक्षक बंसत कुमार गौतम का अकस्मात स्वर्गवास 8 मार्च को हो गया था. आज उन्हे संस्था के सदस्यों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके पश्चात अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण किया गया.
दो वर्ष पूर्व बंसत कुमार गौतम की देखरेख में शुरू हुआ था भंडारा
आज से लगभग दो वर्ष पूर्व निःशुल्क श्री प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे की शुरुआत उन्ही की देखरेख में की गयी थी. निःशुल्क अन्नपूर्णा भंडारे के संयोजक के रूप में उन्होंने 76 सप्ताह तक संस्था को बहुत ही सुंदर तरीके से अपना सहयोग देकर गुरुजी महाराज के आदेश को निभाया.
पाटोदिया परिवार ने शुरू किया वितरण
आज पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी(राधा-कृष्ण) मंदिर के प्रांगण में संस्था के नन्द किशोर पाटोदिया, धर्मपत्नी लक्ष्मी पाटोदिया, पुत्र विशाल पाटोदिया, पौत्र अर्थ, अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, ने श्रद्धालुओं, कमजोर परिवार के सदस्यों, मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का विधिवत उद्घाटन कर वितरण शुरू किया गया.
भंडारे की सेवा में इनका रहा सहयोग
अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, नन्द किशोर पाटोदिया, विशाल पाटोदिया, अर्थ पाटोदिया, ओम प्रकाश सरावगी, नन्द किशोर चौधरी, विशाल जालान, ज्ञान प्रकाश शर्मा, बिष्णु सोनी, चन्द्रदीप साहु, परमेश्वर साहु, धीरज कुमार गुप्ता, महेश वर्मा महिला समिति की लछमी पाटोदिया,उर्मिला पाडिया, सुनीता अग्रवाल, शकुन्तला केजरीवाल, सुधा सुल्तानिया, अमिता जालान एवं इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी.