Caram

झारखंड राज्य कैरम चैंपियनशिप शुरू, उपायुक्त ने शॉट ब्रेक कर किया उद्घाटन

खेल राँची

दुमका : राज्य कैरम संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीए झारखण्ड राज्य कैरम चैम्पियनशिप का उद्घाटन शनिवार को स्थानीय सिदो कान्हो मुर्मु इंडोर स्टेडियम में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कैरम का शॉट ब्रेक कर किया. इस मौके पर दुमका नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, वरिय अधिवक्ता सह खेल समर्थक विजय कुमार सिंह, राज्य कैरम संघ के सचिव मुकुल कुमार झा आदि उपस्थित थे.

कैरम खिलाड़ी में परफेक्शन लाता है : उपायुक्त

इस मौके पर उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि खेल आउटडोर हो या इंडोर, दोनो खेलों में एफर्ट लगती है. किन्तु कैरम एक ऐसा खेल है, जो खिलाड़ी में परफेक्शन लाता है. उन्होंने कहा कि कैरम पूरी तरह से एकाग्रता का खेल है. इस मौके पर राज्य कैरम संघ के सचिव मुकुल कुमार झा ने कहा कि कैरम खेल में आल इंडिया स्तर पर झारखंड की अलग पहचान है.

खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कई स्थान बनाये

यहां के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर कई बार बेहतर स्थान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि दुमका में पूर्व में कैरम का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है. झारखंड स्तरीय राज्य कैरम प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2001 में गढ़वा से हुई थी. इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय टीम का चयन कर वाराणसी में 26 से 29 मार्च तक आयोजित फेडरेशन कप में खिलाड़ियों को भेजा जाएगा.

खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए प्रतियोगिता : श्वेता झा

मौके पर दुमका नगर परिषद अध्यक्ष सह प्रतियोगिता की चेयरमैन श्वेता झा ने बताया कि खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए दुमका में इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जा रहा है. आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

अतिथियों को किया गया सम्मानित

इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री शुक्ला, प्रतियोगिता की चेयरमैन सह दुमका नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, वरीय अधिवक्ता सह खेल समर्थक विजय कुमार सिंह, राज्य कैरम सचिव मुकुल कुमार झा, गढ़वा जिला कैरम संघ के सचिव कमलेश सिन्हा, रांची जिला कैरम संघ के सचिव अशोक कुमार डे, चीफ रेफरी सुरजीत झा आदि को पौधा देकर सम्मानित किया गया.

संचालन जिला खेलकूद समिति के सचिव ने किया

वहीं सुकन्या डान्स एकेडमी की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन जिला खेलकूद समिति के सचिव उमा शंकर चौबे ने किया. इस मौके पर दुमका जिला कैरम संघ के अध्यक्ष विकास चन्द्र झा, आयोजन सचिव चंदन कुमार झा, सहायक चीफ रेफरी मनीष कुमार सिंह एवं सूरज पासवान, गौरव कुमार झा, डा. शमीम अंसारी, राशिद इकबाल, मनीष गुप्ता, अभिषेक झा, नीतीश झा, उत्तम पाल, मो. कासिम, मो. रियाज, चेतन मिश्रा, सोनक लायक, कामरान नसीम, सुरेन्द्र मरांडी, मनोज साह आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *