Internet Service : भारत के 29 राज्यों के 238 शहरों में 5जी की सेवा शुरू हो गयी है, जिसमें झारखंड से रांची, जमशेदपुर और धनबाद शहर शामिल हैं. शेष अन्य क्षेत्रों में भी 5जी की सेवाएं चालू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है. यह जानकारी केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवु सिंह चौहान ने शनिवार को लोकसभा में दी.
संजय सेठ ने पूछा था- किन शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की गयी
संसद के बजट सत्र के दौरान रांची के सांसद संजय सेठ ने यह पूछा था कि देश के किन शहरों में 5जी की सेवाएं शुरू की गयी हैं. झारखंड में 5जी की सेवाएं कब तक शुरू होंगी? सांसद ने यह भी जानकारी मांगी थी कि इंटरनेट सेवाओं से झारखंड में वंचित गांवों की संख्या क्या है और यहां कब तक इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी.
झारखंड के 1367 गांव में 4जी सेवाएं नहीं
इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि झारखंड के 1367 गांव में 4जी की सेवाएं आरंभ नहीं हो पायी है. विशेष परियोजना के तहत इन सभी गांव को 4जी की सेवाओं से जोड़ने के लिए काम चल रहा है. बीएसएनएल द्वारा वित्त पोषण सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि के तहत यह परियोजना संचालित की जा रही है.
पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक गांव इंटरनेट से अछूते
Internet Service : केंद्रीय मंत्री ने सांसद को बताया कि झारखंड के जिन जिलों के गांव इंटरनेट से अछूते हैं, उसमें सबसे अधिक गांव पूर्वी सिंहभूम के हैं. यहां के 279 गांव इंटरनेट से अछूते हैं. चतरा के 155 गांव में इंटरनेट नहीं पहुंच पाया है. पलामू के 129 गांव तक इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं मिली. रांची में सिर्फ चार गांव इंटरनेट से अछूते हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल को यह कार्य दिया गया है. बहुत जल्दी इन क्षेत्रों में इंटरनेट की सेवा बहाल कर दी जाएगी.